नूंह:लॉकडाउन के चलते प्रदेश में फंसे प्रवासी श्रमिकों को राज्य सरकार उनके गृह राज्य भेज रही है. तावडू से भी प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य लगातार भेजा जा रहा है. सोमवार को हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन के आदेश पर तावडू से 105 प्रवासी श्रमिकों को हरियाणा रोडवेज की चार बसों में बैठाकर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के लिए रवाना किया गया.
वहीं मंगलवार को तावडू शहर से 28 प्रवासी श्रमिकों को हरियाणा रोडवेज की एक बस में बैठाकर रोहतक रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया. जहां से उन्हें रेलगाड़ी में बैठाकर उनके गृह राज्य मध्य प्रदेश भेजा जाएगा.
तावडू से 28 प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया मध्य प्रदेश तहसीलदार मनमोहन वर्मा ने बताया कि सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश पर इन सभी प्रवासी श्रमिकों को हरियाणा रोडवेज की बस के माध्यम से उनके गृह प्रदेश भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रवासियों को घर भेजने से पहले इनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. मेडिकल चेकअप के बाद ही इन्हें घर जाने की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी प्रवासी श्रमिकों को रास्ते में खाने के लिए फूड पैकेट, पानी की बोतल, मास्क और सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है.
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से हरियाणा में हजारों प्रवासी श्रमिक फंसे हुए हैं. जिन्हें सरकार और प्रशासन बसों और रेलगाड़ी की मदद से उनके घर भेज रही है. प्रवासी मजदूरों में अधिकतर उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें:केंद्र के राहत पैकेज से कितना आत्मनिर्भर बनेगा हरियाणा का किसान? ये रिपोर्ट आपकी आखें खोल देगी!