नूंह:नूंह में मिड मिल वर्कर इन दिनों बहुत परेशान हैं. क्योंकि इन्हें समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है. मिड मिल वर्कर्स को दस महीने का ही वेतन मिलता है. वह भी समय पर नहीं मिलता है. इनकी मांग है कि उन्हें भी बारह महीने का वेतन मिले और हर महीने के दस तारीख के पहले वेतन मिल जाए. अपनी मांगों को लेकर मिड डे मिल वर्कर्स ने प्रदर्शन किया और मौलिक शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. अपनी मांगों को लेकर मिड डे मील वर्कर्स का ग्यारह जनवरी को करनाल में राज्यव्यापी रैली है.
समय पर वेतन नहीं: मिड डे मिल वर्कर्स का कहना है कि उन्हें साल में दस महीने का ही वेतन मिलता है. उस पर भी समय पर वेतन नहीं मिलता है. धरना प्रर्दशन के बाद वेतन के मद में राशि जारी की जाती है. वेतन नहीं मिलने के कारण उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. वेतन की मांग को लेकर भीषण ठंड के बीच मिड डे मील वर्कर्स ने लघु सचिवालय नूंह परिसर में प्रदर्शन किया और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इनका कहना है कि उनका बकाया मानदेय तुरंत जारी किया जाए.