नूंह:पुन्हाना में मनरेगा घोटालों का (MGNREGA scheme Corruption in Nuh) सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मनरेगा गबन मामले में पुन्हाना पंचायत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर जहां पहले से 2 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं तो वहीं गबन का एक और मुकदमा बिछोर थाने में दर्ज हुआ है. निजी जोहड़ को सामुदायिक दिखाकर मनरेगा योजना के तहत करीब 9 लाख रुपए का गबन करने के मामले में बिछौर थाना पुलिस ने सीएम फ्लाइंग (CM flying team action in Nuh) रेवाड़ी की शिकायत पर बीसरू गांव की निवर्तमान सरपंच, पुन्हाना के बीडीपीओ, कनिष्ठ अभियंता, 2 एबीपीओ, ग्राम सचिव, लेखाकार एवं लेखाकार व कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पंचायत विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार कर सरकारी राशि का गबन करने का यह तीसरा मामला है. इससे पहले सुनहेडा ग्राम पंचायत व हाजीपुर ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत सरकारी राशि के गबन को मामला दर्ज हो चुका है. जिसमें अभी तक पंचायत विभाग के किसी भी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की बीसरू गांव में निजी जमीन में एक एकड़ पर बने तालाब को पंचायती जमीन दिखाकर मनरेगा स्कीम के तहत बीसरू गांव के तत्कालीन सरपंच व खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय पुन्हाना के कर्मचारियों व अधिकारियों ने मिलकर 9 लाख 42 हजार रुपए की सरकारी धनराशि का गबन किया है.
पढ़ें:यमुनानगर में स्कूल बस और ट्रक में भिड़ंत, 22 छात्र और महिला केयर टेकर घायल