नूंह: हरियाणा-राजस्थान के मेवाती किसानों द्वारा सुनहेड़ा बॉर्डर पर चलाए जा रहे किसान आंदोलन को लेकर धरना आज 10वें दिन भी जारी रहा. मेवाती किसान नेताओं का कहना है कि 26 जनवरी को लेकर मेवाती किसान दिल्ली कूच करेंगे. जिसको लेकर रणनीति बनाई जा रही है.
किसान नेताओं ने कहा कि आगामी 23 जनवरी को सुनहेड़ा बॉर्डर से बॉर्डर तक ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं. गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
दिल्ली कूच करने को लेकर मेवाती किसान बना रहे रणनीति किसान नेताओं ने कहा कि ये धरना किसी एक जाति समुदाय का नहीं बल्कि किसानों का धरना है और ये धरना जब तक जारी रहेगा तब तक तीन कृषि कानून सरकार वापस नहीं ले लेती.
ये भी पढ़ें-स्मैम स्कीम के तहत अनुदान राशि पर जल्द मिलेंगे कृषि यंत्र
किसान नेता अकबर जोधपुर ने बताया कि मेवाती किसान धरने पर लोगों का दिन प्रतिदिन हुजूम बढ़ता ही जा रहा है. नगर से विधायक वाजिद अली ने किसानों के धरने को समर्थन दिया. इसके अलावा कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, भाजपा नेता अवतार सिंह भड़ाना भी किसानों को समर्थन दे चुके हैं.