हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मेवात अस्पताल की मोर्चरी से नहीं आएगी अब लाशों की बदबू, मिला D-फ्रिज

मेवात के अस्पताल को प्रशासन की ओर से डी-फ्रिज मिल गया है. यहां अस्पताल के पास पहले सिर्फ 2 शव रखने वाला फ्रिज था जो पहले से खराब था.

अस्पताल को मिला डी-फ्रिज

By

Published : Jun 28, 2019, 7:12 PM IST

मेवात: जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में अब लाशों की बदबू नहीं आएगी. अस्पताल प्रशासन ने शवों को रखने के लिए जींद से डी-फ्रिज मंगाया है. जिसकी अनुमानित लागत करीब 6-7 लाख रुपये बताई जा रही है. अगले दो-तीन दिन में डी-फ्रिज काम करने लगेगा. लोग शव में बदबू न हो इसके लिए दूर-दराज से बर्फ खरीदकर लाते थे. यहां पहले से दो शवों को रखने के लिए फ्रिज लगा हुआ था, जो खराब था.

डॉक्टर आशीष सिंगला

आपको बता दें कि सामान्य अस्पताल में अकसर डेड बॉडी रखी रहती हैं. सड़क हादसे इत्यादि मामले में जान गंवाने वाले लोगों के शव रोजाना यहां आते रहते हैं. कई बार तो शवों की पहचान नहीं होने के कारण कई-कई दिन तक शव मोर्चरी में रखे रहते थे. ऐसी हालत में शव सड़गल जाते थे. या फिर पुलिस को कई बार सड़ीगली अवस्था मिलते थे. ऐसी स्थिति में प्रशासन को फ्रिज न होने के कारण परेशानी उठानी पड़ती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details