नूंह:उपायुक्त पंकज के आदेश अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिसिन हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए उप सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार का कहना है कि अब जिला में कोई भी व्यक्ति फोन के माध्यम से मेडिसिन हेल्पलाइन नंबर- 9850397467पर कॉल करके डॉक्टर से परामर्श तथा स्वास्थ्य संबधित दवाइयों की जानकारी हासिल कर सकता है.
बीमार लोगों को मिलेगी दवा
बीमार व्यक्ति के लिए सरकारी अस्पताल में उपलब्ध दवाएं तैयार करके उनके घर पहुंचा दी जाएगी और अन्य दवाएं रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी. इस प्रकार की सेवा तब तक जारी रहेगी, जब तक लॉकडाउन समाप्त नहीं हो जाता. ये नंबर सिर्फ और सिर्फ दवाओं के लिए शुरू किया गया है. जबकि कोरोना वायरस संबंधित हेल्पलाइन नंबर पहले ही जारी किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों पर लॉकडाउन की मारः कुंडली में रोते हुए प्रवासियों ने कहा 'हमें भिजवा दो हमारे घर'
डिप्टी सीएमओ ने पत्रकारों को बताया कि जिन लोगों को दिल, शुगर, बीपी सहित लंबे समय से कोई भी बीमारी है. ऐसे लोग इस नंबर पर कॉल करके दवाइयां मंगा सकते हैं. लॉकडाउन के चलते किसी बीमार व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं हो, इसलिए विभाग ने ये फैसला डीसी नूंह के डीसी के निर्देश पर लिया है.