नूंह:एनआरसी, एनपीआर और सीएए को लेकर नूंह जिले के राजधानी कहलाने वाले बड़कली चौक पर पिछले 46 दिन से लगातार अनिश्चितकालीन धरना जारी है. 15 मार्च के दिन इसी धरना स्थल पर बड़ी संख्या में मेवातीयों ने एकत्रित होकर राजा हसन खान मेवाती का शहादत दिवस मनाया.
आपको बता दें कि राजा हसन खान मेवाती शायद दुनिया के ऐसे पहले शहीद योद्धा थे, जिन्होंने एक ही दिन में अपने 12 हजार घुड़सवारों के साथ शहादत दी थी. जानकारी के मुताबिक 15 मार्च 1527 को खानवां के मैदान में राणा सांघा का युद्ध के दौरान साथ दिया था.
बाबर ने बाहर से आकर मुल्क पर कब्जा किया था. जिसको खदेड़ने के लिए राणा सांघा ने युद्ध लड़ा और हसन खान मेवाती ने उसका सहयोग किया. राजा हसन खान मेवाती के शहादत दिवस को बड़काली चौक पर मनाने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे.