हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शहीद राजा हसन खां मेवाती को 493वें शहादत दिवस पर किया गया याद - शहीद राजा हसन खां मेवाती शहादत दिवस

शहीद राजा हसन खान मेवाती के 493वें शहादत दिवस पर नूंह से विधायक कांग्रेस नेता चौधरी आफताब अहमद ने नल्हड़ स्थित शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नूंह पहुंचकर उन्हें खिराजे अकीदत पेश की.

Martyr King Hassan Khan Mewati
Martyr King Hassan Khan Mewati

By

Published : Mar 15, 2020, 5:31 PM IST

नूंह: कांग्रेस सरकार में आफताब अहमद के कार्यकाल में नूंह को शहीद हसन खां मेवाती के नाम से मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली थी. आफताब अहमद ने कहा कि देश की आजादी में शहीद हसन खां मेवाती का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. वो प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे, देश को उनपर फक्र है.

आफताब अहमद ने कहा कि 15 मार्च 1527 में विदेशी आक्रमणकारी बाबर की सेना के खिलाफ लड़ते हुए वो शहीद हो गए थे. उन्होंने देश की आजादी में बड़ा योगदान दिया था, वो देशभक्ति की ऐसी मिसाल थे जिन पर पूरा देश नाज करता है.

शहीद राजा हसन खां मेवाती को 493वें शहादत दिवस पर किया गया याद.

ये भी पढ़ें-कोरोना: प्रदेश में रैलियों पर रोक, किसी ने नियम तोड़ा तो होगी कानूनी कार्रवाई- गृह मंत्री

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हमने व हमारी कांग्रेस पार्टी ने उनके योगदान को सराहने के लिए मेवात को उनके नाम से मेडिकल कॉलेज दिया, नूंह बाईपास चौराहे को उनका नाम दिया और उनके नाम से डाक टिकट जारी किया.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर शहीद हसन खां मेवाती के नाम से और भी सौगात मेवात को दिलाने की बात कही. आफताब अहमद ने कहा कि हसन खां मेवाती जैसे लाखों शहीदों की वजह से ही आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं. आफताब अहमद ने सभी शहीदों को भी खिराजे अकीदत पेश की.

ये भी पढ़ें-दुष्यंत गौतम का दावा- उच्च सदन में भी होगा भाजपा के पास बहुमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details