नूंह: मार्केट कमेटी के सचिव राजकुमार को विजिलेंस की टीम ने कार्यालय में आढ़ती से 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचने में सफलता प्राप्त की है. अधिकारी को शाम करीब 6 बजे दबोचा गया. विजिलेंस की टीम उसे हिरासत में लेकर अपने कार्यालय रवाना हो गई, जहां उससे पूछताछ की गई.
मार्केट कमेटी सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: नीमका जेल में कैदियों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी
जानकारी के अनुसार अनाज मंडी नूंह में आढ़त चलाने वाले मीडिया से जुड़े एसएस डागर ने विजिलेंस शाखा नूंह में शिकायत दी कि मार्किट कमेटी सचिव नूंह राजकुमार उससे किसी काम की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है.
विजिलेंस विभाग ने इंस्पेक्टर नरेंद्र की अगुवाई में डयूटी मजिस्ट्रेट कुंदन दीन जिला सांख्यिकी अधिकारी की मौजूदगी में कार्यालय में रेड की. जहां ग्राहक से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.