हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा को दी लगभग 2741 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, नूंह में जनसभा को किया संबोधित - मुख्यमंत्री मनोहर लाल

मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को लगभग 2741 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी.

manohar lal public meeting in nuh
manohar lal public meeting in nuh

By

Published : Jul 18, 2023, 1:11 PM IST

नूंह: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को नूंह के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा एक और हरियाणवी एक के नारे को दोहराया. इससे पहले उन्होंने प्रदेश वासियों को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने फिरोजपुर झिरका से लगभग 2741 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें 1270 करोड़ रुपये की लागत की 157 परियोजाओं का उद्घाटन और 1462 करोड़ रुपये की लागत की 190 परियाजनाओं का शिलान्यास शामिल रहा.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल के दौरे से पहले नूंह में 6 पार्षदों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, बताई ये वजह

मुख्यमंत्री ने मुख्य रूप से जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उनमें 305 करोड़ रुपये की लागत की जवाहर लाल नेहरू फीडर की बुर्जी नंबर 0 से 343100 तक शामिल है. सीएम ने इसके पुनर्निर्माण का उद्घाटन किया है. 263 करोड़ रुपये की लागत की फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों और फिरोजपुर झिरका शहर के लिए रेनीवेल आधारित पेयजल वृद्धि परियोजना का उद्घाटन शामिल है. फरीदाबाद सेक्टर 78 में 44.25 करोड़ रुपये की लागत की 220 केवीजीआईएस सब-स्टेशन का उद्घाटन शामिल है.

इसके अलावा 105 करोड़ रुपये की लागत से सदर्न पेरिफेरल रोड (वाटिका चेक, सोहना रोड से एनएच-48) पर बरसाती पानी के नाले के निर्माण का शिलान्यास, लगभग 84 करोड़ रुपये की लागत से चरखी दादरी रोड भिवानी के एसटीपी के उपचारित जल को सिंचाई में उपयोग करने की परियोजना का शिलान्यास, लगभग 75 करोड़ रुपये की लागत से सोनीपत के भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के सभागार का शिलान्यास, 70 करोड़ रुपये की लागत से लघु सचिवालय, चरखी दादरी के परिसर में नये आवासीय भवनों का शिलान्यास शामिल है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दिव्यांग व्यक्तियों को पदोन्नति में आरक्षण का रास्ता साफ, मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जारी किए निर्देश

इसके अलावा फरीदाबाद सेक्टर-89 में 61 करोड़ रुपये की लागत से हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 220 केवीजीआईएस सब-स्टेशन का शिलान्यास, 53 करोड़ रुपये की लागत से आदमपुर में पेयजल बढ़ोतरी व मौजूदा पेयजल प्रणाली सुदृढ़ीकरण परियोजना का शिलान्यास, 50 करोड़ रुपये की लागत से सुरेवाला चैक से उकलाना भूना रोड़ (राज्य राज्यमार्ग नंबर 2) पर 3 लेन आरओबी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. आज मुख्यमंत्री ने 2700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की सौगात जनता को दी. इन परियोजनाओं में कृषि, पशुपालन, विकास एवं पंचायत, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई और खेल से जुड़े विकास कार्य शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details