हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पहुंचे नूंह, अधिकारियों से ली मिटिंग - राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय ने नूंह पहुंचकर अलपसंख्यकों के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सूत्रीय कार्यक्रम पर मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने सरपंचों से भी बात की.

नूंह में अधिकारियों के साथ मीटिंग करते राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य

By

Published : Jul 29, 2019, 10:00 PM IST

नूंह: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ राज्यों के प्रभारी एवं सदस्य मंजीत सिंह राय सोमवार को मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह पहुंचे. मंजीत सिंह राय ने लघु सचिवालय स्थित मीटिंग हाल में अधिकारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सूत्रीय कार्यक्रम सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. इसी दौरान वो नूंह में पड़ने वाले गांवों के सरपंचो से भी मिले.

मंजीत सिंह राय, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य

'नहीं मिली उन्हें मॉब लिंचिंग की शिकायत'

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के सदस्य मंजीत सिंह राय कहा कि नूंह जिले के लोगों मॉब लिंचिंग की घटनाओं की उनसे कोई शिकायत नहीं की. अगर शिकायत की होती तो आयोग सख्त एक्शन लेता. मंजीत राय ने कहा कि भीड़तंत्र को कानून हाथ में लेने की कतई जरूरत नहीं है.

अगर किसी ने मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया है तो आयोग उसे किसी सूरत में छोड़ने वाला नहीं है. एक तरफ तो नूंह जिले में पहलू, रकबर को मॉब लिंचिंग में मार दिया जाता है वहीं आयोग कहता है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. जैसे ही नूंह के लोगों ने मंजीत सिंह राय से जिले में विकास कार्यों और यूनिवर्सिटी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने उनकी इस मांग को वाजिब तो बताया लेकिन उन्होंने सारा दोष पहले की सरकारों पर थोप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details