नूंह: कोरोना से राहत के बाद फिर से जिले में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इस बार कोरोना से नहीं बल्कि डेंगू और मलेरिया के मरीज नूंह में तेजी से बढ़ (Malaria and dengue patients) रहे हैं. तीन साल पहले तक हरियाणा नूंह जिले में सबसे ज्यादा डेंगू और मलेरिया के केस पाए जाते थे. पिछले कुछ सालों में स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया पर पूरी तरह से कंट्रोल किया था. एक बार फिर से मलेरिया के केसों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. मरीजों में सबसे ज्यादा महिला, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं.
खानपुर घाटी गांव में डेंगू के केस की पुष्टि हो चुकी है. कुल मिलाकर कोरोना को लेकर नूंह जिले में दूसरे जिलों की तुलना में हालात बेहतर हैं, लेकिन मलेरिया और डेंगू के केसों का खाता खुल चुका है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिलती है. तुरंत उसी इलाके में टीम जाकर सैंपल लेती है और उसकी जांच कराई जाती है.