नूंह: देश और प्रदेश में कोरोना के कहर को देखने को मिल रहा है. प्रतिदिन कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन करने का फैसला किया था. ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके. इस लॉकडाउन के दौरान गरीब अमीर सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को लॉकडाउन को 12 दिन हो गए हैं. लॉकडाउन को अब केवल 9 दिन शेष बचे हुए हैं. लेकिन आए दिनों कोरोना के पॉजिटिव केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है.
हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. नूंह शहर की अगर बात करें तो डीसी निवास के आस-पास कंप्यूटर, इंटरनेट, फोटोस्टेट की दुकानों के अलावा पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. दूर- दूर तक कोई भी शख्स नजर नही आता है. लॉकडाउन का असर मेवात जिले के एक शहर में नहीं बल्कि सभी शहर और कस्बों में देखने को मिल रहा है. कोरोना के कहर को देखते हुए लोगों को लॉकडाउन का मतलब समझ आ रहा है.