हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: लॉकडाउन के 8वें दिन दिखाई दी सड़कें सुनसान - नूंह: लॉकडाउन के 8वे दिन

नूंह जिले में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के आठवें दिन नूंह की सड़कें सुनसान दिखाई दी.आम दिनों में नूंह की सड़कों पर भीड़–भाड़ दिखाई देती है. लेकिन लॉकडाउन के चलते लोग घर से बाहर नही निकल रहे हैं.

Nuh saw the effect of lockdown
नूंह: लॉकडाउन के 8वे दिन दिखाई दी सड़के सुनसान

By

Published : Apr 1, 2020, 7:59 PM IST

नूंह:प्रदेशभर में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. वहीं नूंह में भी लॉकडाउन के आठवें दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया. साथ ही सीमित समय के लिए फल और राशन की दुकाने खोली गई.वहीं सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के लिए हरियाणा पुलिस के जवानों ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की हुई है.

नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल की सीमाएं राजस्थान से और फिरोजपुर झिरका- तिजारा के अलावा फिरोजपुर झिरका- रामगढ़, फिरोजपुर झिरका पहाड़ी भरतपुर इत्यादि के लिए तीन मुख्य रास्ते जाते हैं. इसके अलावा चौथा रास्ता राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरफ जाता है. आम दिनों में इन सड़कों पर लोगों की भीड़ दिखाई देती है. लेकिन लॉकडाउन के चलते सड़के सुनसान दिखाई दे रहीं हैं.

नूंह: लॉकडाउन के 8वें दिन दिखाई दी सड़कें सुनसान

अंबेडकर चौक पर भी प्रतिदिन भीड़ भाड़ और जाम जैसा नजारा देखने को मिलता था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान सड़कें पूरी तरह से सुनसान दिखाई दे रहीं हैं.लॉकडाउन के दौरान कुछ ही लोग घर से बाहर निकल रहें हैं. बताया जा रहा है कि सड़कों पर केवल वो लोग दिखाई दे रहें हैं जरूरी काम के चलते जिन्होंने जिला प्रशासन से अनुमति ली हुई है.कहा जा सकता है कि नूंह जिले में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा में सैनिटाइजर पर छपे सीएम और डिप्टी सीएम के फोटो, विपक्ष हुआ हमलावर

लॉकडाउन के चलते एक तरफ लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ गरीब और प्रवासी मजदूरों की सहयता के लिए सामाजिक संस्थाएं सामने आ रहीं हैं.सामाजिक संस्थाएं, सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर गरीब लोगों को भोजन और रहने की व्यवस्था करने में लगी हुईं हैं.महामारी के इस दौर में सामाजिक संस्थाओं की ओर से की जा रही सहायता काबिले तारिफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details