नूंह: जिले के तावडू में सोमवार को गांव भंगवो में खरख जलालपुर एपी फीडर पर जंफर लगाते समय करंट लगने से बिजली निगम में कार्यरत एक एएलएम की मौत (Line man dies in Nuh) हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का नूंह सीएचसी सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नूंह के तावडू में करंट लगने से उप सहायक लाइनमैन की मौत - etv bharat haryana news
नूंह के तावडू कस्बे में सोमवार को एक उपसहायक लाइनमैन की करंट लगने से मौत (Line man dies in Nuh) हो गई. मृतक भंगवो के पास खंभे पर जंफर लगाने के लिए गया था. ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बिजली निगम में एएलएम के पद पर कार्यरत इमरान निवासी गांव डिंगरहेड़ी तावडू सब डीवीजन में अस्थाई तौर पर पिछले करीब 6 साल से कार्यरत था. सोमवार करीब 1 बजे एएलएम इमरान खरख जलालपुर एपी फीडर पर गांव भंगवो के निकट खंभे पर जंफर लगाने के लिए चढ़ा था. खंभे पर चढ़ते ही उसे जोरदार करंट लगा और वह नीचे गिर गया.
ग्रामीणों व कर्मचारियों की मदद से गंभीर रूप से घायल एएलएम को उपचार के लिए भिवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इमरान की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया. घटना के बाद ग्रामीणों व परिजनों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है. खबर लिखे जाने तक इस संदर्भ में परिजनों की और से पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है थी.