नूंह:जिले के तावडू उपमंडल के पढेनी गांव में केएमपी पर शनिवार को तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक नर तेंदुआ घायल (Male Leopard Injured In Nuh) हो गया, टक्कर के कारण घायल तेंदुआ एक गड्ढे में जा गिरा. इस घटना कि सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई. गांव में तेंदुआ मिलने पर पुलिस और वन विभाग टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग के कर्मचारियों ने घायल तेंदुए को उपचार के लिए रोहतक चिड़ियाघर में भेज दिया है.
पढेनी गांव निवासी ग्रामीण ओम प्रकाश ने बताया कि शनिवार सुबह 5 बजे के करीब जब वह वह और कुछ अन्य ग्रामीण सुबह टहलते हुए केएमपी फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो उन्हें गड्ढे में घायल तेंदुआ लेटा हुआ नजर आया. उन्होंने शोर मचाया तो अन्य ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए. इस घटना कि सूचना पढेनी गांव की पुलिस को दी. पुलिस और वन विभाग की टीम कर्मचारी के साथ मौके पर पहुंची. वन्य जीव निरीक्षक राजेश चहल ने बताया कि विभाग के कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक नर तेंदुआ घायल हो गया.
वाहन की चपेट में आने से तेंदुए को शरीर के पिछले हिस्से में चोट लगी थी. जिसके कारण वह चहलकदमी नहीं कर पा रहा था और गंभीर रूप से घायल था. नर तेंदुए की उम्र तीन वर्ष बताई जा रही है. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को जाल में फंसाकर पिंजरे में ले लिया. उन्होंने बताया कि घायल तेंदुए को सुल्तानपुर लाया गया जहां से उसे रोहतक चिड़ियाघर में उपचार के लिए भेज दिया गया है. जहां पर वन विभाग के डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जाएगा. उन्हें उम्मीद है कि जल्दी तेंदुआ स्वस्थ हो जाएगा, उसके बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा.