नूंह: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है, वहीं नूंह जिले में स्थिति काफी सुधार में दिख रहे है. नूंह जिले में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं करीब 5 मरीज ठीक हुए, जिनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. स्वास्थ्य विभाग ने इन डिस्चार्ज मरीजों को ऐहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है.
नूंह जिले में एक दिन में 822 सैंपल लिए गए. जो आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से लिए गए. जिले के करीब चार अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट और करीब 10 सरकारी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जा रहे हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार को जारी बुलेटिन में 2 नए केस मिले. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं. जब सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ना लाजमी है. जिले के 5 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज नूंह के बाहर चल रहा है.