नूंह: केंद्रीय बजट में सरकार ने दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को 6 हजार रुपये प्रति वर्ष देने की घोषणा की थी. इसके तहत राजस्व विभाग घर-घर जाकर किसानों के दस्तावेज जुटाने में लगे हैं.
दस्तावेज कमा कराने की आखिरी तारीख 20 फरवरी है. इससे पहले किसानों को अपने दस्तावेज जमा करवाने होंगे. जिसके आधार पर 2 हजार रुपये की पहली किश्त किसानों के खाते में आ जाएगी.
मौसम की मार पर सरकार का मरहम! किसानों ने बताया चुनावी स्टंट - दो हजार रुपये
किसानों को राहत देने वाली खबर ये है कि जल्द ही उनके खाते में 2 हजार की पहली किश्त जल्द आएगी.
![मौसम की मार पर सरकार का मरहम! किसानों ने बताया चुनावी स्टंट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2467849-894-0dc7cb75-5184-4b40-8245-22def6ec5dd0.jpg)
बता दें कि इन दिनों किसान करवट ले रहे मौसम से परेशान हैं. कई जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है. आसमान में छाए काले बादल किसानों की चिंता का सबब बने हैं. इस बीच किसानों को राहत देने वाली खबर ये है कि जल्द ही उनके खाते में 2 हजार की पहली किश्त जल्द आएगी.
किसानों से जब इस बारे में बात की गई तो उनके चेहरे पर खुशी कम और रोष ज्यादा दिखा. किसानों ने कहा कि चार साल से सरकार ने किसानों के लिए दो रुपये की घोषणा नहीं की. जब चुनाव नजदीक आ गया तो उन्होंने 6 हजार रुपये देने की घोषणा की.