नूंह: मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने 8 करोड़ रुपये के लैपटॉप चोरी करने वाले यूसुफ उर्फ नब्बी को गिरफ्तार (laptop thief arrested in nuh) किया है. पुलिस ने आरोपी यूसुफ से चोरी के सभी 1 हजार 294 लैपटॉप बरामद कर लिए हैं. सभी लैपटॉप LENOVO कंपनी के बताए जा रहे हैं. नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि हमें युसुफ के मामले में गुप्त सूचना मिली थी कि यूसुफ नाम शख्स ट्रक में चोरी के 1,294 लैपटॉप लेकर कहीं जा रहा है.
सूचना के आधार पर अपराध जांच शाखा अधिकारी नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इसके बाद अडबर गांव के पास नाकेबंदी कर हथीन रोड़ से यूसुफ को गिरफ्तार किया. यूसुफ के कब्जे से ट्रक और लैपटॉप दोनों को बरामद कर लिया है. यूसुफ से बरामद लैपटॉप की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये (lenovo laptops stolen worth 8 crores) बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में थाना सदर नूंह में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान यूसुफ उर्फ नब्बी के रूप में हुई है. जो पलवल का रहने वाला है. एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि 22 मई को उन्हें सूचना मिली कि नूंह के नियामत और हथीन के नईम ने मिलकर गाड़ी चालक और गाड़ी मालिक की शह पर लेनोवो कंपनी की गाडी से बड़ी मात्रा में लैपटॉप चोरी किए हैं. जिन्हें वो ट्रक में भरकर लाए हैं. मौके पर ट्रक बरामद हुआ है. जिसका नंबर RJ14GK5134 है. इस ट्रक में भारी मात्रा में लैपटॉप गत्ते के डिब्बों में बंद मिले.