हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Laptop thief arrested in Nuh: चेन्नई से 8 करोड़ के लैपटॉप लेकर हुआ था फरार, ऐसे पहुंचा सलाखों के पीछे - 8 करोड़ के लेनोवो लैपटॉप चोरी

चेन्नई में नामी कंपनी के गोडाउन से करीब 8 करोड़ रुपये के लैपटॉप लेकर फरार हुए शख्स को नूंह पुलिस ने गिरफ्तार (laptop thief arrested in nuh) कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1,294 लैपटॉप बरामद किए हैं. जानें पूरा मामला.

nuh police arrested laptop thief
nuh police arrested laptop thief

By

Published : May 24, 2022, 7:53 PM IST

नूंह: मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने 8 करोड़ रुपये के लैपटॉप चोरी करने वाले यूसुफ उर्फ नब्बी को गिरफ्तार (laptop thief arrested in nuh) किया है. पुलिस ने आरोपी यूसुफ से चोरी के सभी 1 हजार 294 लैपटॉप बरामद कर लिए हैं. सभी लैपटॉप LENOVO कंपनी के बताए जा रहे हैं. नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि हमें युसुफ के मामले में गुप्त सूचना मिली थी कि यूसुफ नाम शख्स ट्रक में चोरी के 1,294 लैपटॉप लेकर कहीं जा रहा है.

सूचना के आधार पर अपराध जांच शाखा अधिकारी नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इसके बाद अडबर गांव के पास नाकेबंदी कर हथीन रोड़ से यूसुफ को गिरफ्तार किया. यूसुफ के कब्जे से ट्रक और लैपटॉप दोनों को बरामद कर लिया है. यूसुफ से बरामद लैपटॉप की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये (lenovo laptops stolen worth 8 crores) बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में थाना सदर नूंह में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान यूसुफ उर्फ नब्बी के रूप में हुई है. जो पलवल का रहने वाला है. एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि 22 मई को उन्हें सूचना मिली कि नूंह के नियामत और हथीन के नईम ने मिलकर गाड़ी चालक और गाड़ी मालिक की शह पर लेनोवो कंपनी की गाडी से बड़ी मात्रा में लैपटॉप चोरी किए हैं. जिन्हें वो ट्रक में भरकर लाए हैं. मौके पर ट्रक बरामद हुआ है. जिसका नंबर RJ14GK5134 है. इस ट्रक में भारी मात्रा में लैपटॉप गत्ते के डिब्बों में बंद मिले.

कुछ गत्ते के डिब्बे जमीन पर रखे हुए थे. जब पुलिस ने गत्ते के डिब्बे को चेक किया तो उसमें LENOVO कंपनी का लैपटॉप मिला. सभी गत्ते के डिब्बों की गिनती करने पर LENOVO कंपनी के कुल 1,294 लैपटॉप मिले. पुलिस ने आरोपियों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस पूछताछ में आरोपी यूसुफ ने बताया कि 16 मई को वो ट्रक नंबर RJ-09-GD-2023 के ड्राइवर मौमीन खान और रोबिन के साथ BLUEDART कंपनी चेन्नई के वेयर हाऊस से LENOVO कंपनी के 3 हजार 824 लैपटॉप लेकर SAVEX Technologies Pvt. Ltd. गुरुग्राम के लिए चले थे.

आरोपी ने बताया कि 18 मई को वडनेर थाना इलाके में वर्धा (महाराष्ट्र) टोल नाके के पास उन्होंने ट्रक को रोड से नीचे उतार लिया और लैपटॉप चोरी कर लिए. इस मामले में थाना वडनेर, जिला वर्धा (महाराष्ट्र) में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने हरियाणा पुलिस को भी सूचित किया था. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर नूंह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (nuh police arrested laptop thief) करने में सफलता हासिल की. जबकी उसके दोस्त अभी फरार हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details