नूंह :हरियाणा के नूंह में कोर्ट स्टे होने के बावजूद ज़मीन की रजिस्ट्री कराए जाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नूंह पुलिस ने एसपी के आदेश पर दो रजिस्ट्री क्लर्क, पटवारी, एडवोकेट समेत 12 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. वहीं पूरे मामले में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सभी आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं. इस बीच पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नूंह के एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया से लघु सचिवालय के एसपी ऑफिस जाकर मुलाकात की और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी. मुलाकात के बाद पीड़ित पक्ष ने कहा कि नूंह एसपी ने उन्हें यकीन दिलाया है कि जल्द ही सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जमीन का हुआ एग्रीमेंट :बताया जा रहा है कि दिल्ली के तुगलकाबाद के जैतपुर गांव की पिंकी तंवर ने नूंह एसपी नरेंद्र बिजारनिया को दी गई शिकायत में कहा कि उसने नूंह के सालाहेड़ी गांव के शम्मा से करीब सवा एकड़ जमीन 27 लाख रुपए में खरीदी थी. 15 मई 2023 को इस जमीन के बारे में एग्रीमेंट किया गया था. इस दौरान 2 लाख रुपए चेक के जरिए और 1 लाख रुपए कैश शम्मा को दिए थे. एक महीने में बाकी पैसे रजिस्ट्री के दौरान दिए जाने थे.