हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण की बात कोरी बेईमानी - nuh

हरियाणा की राजनीति में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने के दावे भले ही किए जा रहे हों, लेकिन दावों और जमीनी हकीकत में बड़ा अंतर है. लोकसभा चुनाव के तहत गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने किसी महिला को मैदान में नहीं उतारा है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 21, 2019, 6:18 PM IST

नूंहः गुरुग्राम लोकसभा से किसी भी दल द्वारा किसी महिला को उम्मीदवार नहीं बनाना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. हरियाणा में जितनी महिलाओं को चुनाव में टिकट देकर उतारा गया है, उनका 33 फीसदी तो दूर कुल मिलाकर 10 फीसदी तक हिस्सा भी नहीं बनता.

वहीं अगर हम बात करें सूबे की तो कांग्रेस ने अंबाला लोकसभा से कुमारी सैलजा और भिवानी-महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने सिरसा लोकसभा से सुनीता दुग्गल को मैदान में उतारा है.जेजेपी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से स्वाति यादव को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि महिलाओं की चुनावी मैदान में इस गिनती से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिलाओं की बराबरी और उत्थान की बातें करने वाली राजनैतिक पार्टियां आखिर महिलाओं को कितना मौका देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details