नूंहः यहां के पिगनवां खंड के फिरोजपुर मेव में राजकीय मिडिल स्कूल है जो पहले प्राइमरी था. जिसे सरकार ने काफी मांग करने के बाद अपग्रेड तो कर दिया लेकिन स्कूल में अध्यापक नहीं हैं. मिडिल स्कूल के लिए यहां मात्र एक अध्यापक हैं वही सारे बच्चों को पढ़ाते हैं.
104 बच्चे और एक टीचर, कैसे पढ़ेंगे यहां के बच्चे ?
इस मिडिल स्कूल में 104 बच्चों को पढ़ाने के लिए मात्र एक अध्यापक है. जबकि स्कूल काफी पहले अपग्रेड किया गया था.
lack of teachers
104 बच्चे और एक अध्यापक
इस मिडिल स्कूल में 104 बच्चों को पढ़ाने के लिए मात्र एक अध्यापक है. जबकि स्कूल काफी पहले अपग्रेड किया गया था. हैडमास्टर कहते हैं कि उनके पास कई और स्कूलों का भी प्राभार है लेकिन फिर भी वो जितना हो सकता है ध्यान देते हैं.
प्राइमरी के टीचरों से कैसे चलेगा काम ?
मिडिल स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के लिए क्योंकि सिर्फ एक टीचर है तो प्राइमरी के टीचर्स से काम चलाना पड़ रहा है वही गणित पढ़ा रहे हैं और वही इंग्लिश.