हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

104 बच्चे और एक टीचर, कैसे पढ़ेंगे यहां के बच्चे ?

इस मिडिल स्कूल में 104 बच्चों को पढ़ाने के लिए मात्र एक अध्यापक है. जबकि स्कूल काफी पहले अपग्रेड किया गया था.

lack of teachers

By

Published : Aug 3, 2019, 10:16 PM IST

नूंहः यहां के पिगनवां खंड के फिरोजपुर मेव में राजकीय मिडिल स्कूल है जो पहले प्राइमरी था. जिसे सरकार ने काफी मांग करने के बाद अपग्रेड तो कर दिया लेकिन स्कूल में अध्यापक नहीं हैं. मिडिल स्कूल के लिए यहां मात्र एक अध्यापक हैं वही सारे बच्चों को पढ़ाते हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

104 बच्चे और एक अध्यापक
इस मिडिल स्कूल में 104 बच्चों को पढ़ाने के लिए मात्र एक अध्यापक है. जबकि स्कूल काफी पहले अपग्रेड किया गया था. हैडमास्टर कहते हैं कि उनके पास कई और स्कूलों का भी प्राभार है लेकिन फिर भी वो जितना हो सकता है ध्यान देते हैं.

प्राइमरी के टीचरों से कैसे चलेगा काम ?
मिडिल स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के लिए क्योंकि सिर्फ एक टीचर है तो प्राइमरी के टीचर्स से काम चलाना पड़ रहा है वही गणित पढ़ा रहे हैं और वही इंग्लिश.

ABOUT THE AUTHOR

...view details