नूंह:सुनहेड़ा बॉर्डर पर किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए पिछले कई महीने से चल रहे धरने पर सोमवार को किसान मजदूर भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेता योगेंद्र यादव, गुरुनाम चढूनी सहित कई किसान नेता पहुंच सकते हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव ने जनता से इस भाईचारा सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है.
योगेंद्र यादव ने कहा कि जैसे-जैसे किसान आंदोलन मजबूत हो रहा है सरकार इसे तोड़ना चाहती है. इसलिए मेवात के भाईचारे को तोड़ने की नापाक कोशिश की जा रही है, लेकिन हम इस भाईचारे को किसी भी सूरत में टूटने नहीं देंगे. आगामी 28 जून को सुनहेड़ा बॉर्डर पर किसान मजदूर भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसमें सभी धर्मों के लोग एकत्रित होंगे. इस सम्मेलन से देशभर को एक संदेश देने का काम किया जाएगा कि हम सब एक हैं और जो भाई को भाई से लड़ाने की साजिश रच रहे हैं उनके मंसूबों को कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.
किसान मजदूर भाईचारा सम्मेलन में जुट सकती है भारी भीड़
कुल मिलाकर सोमवार को सुनहेड़ा बॉर्डर पर एक बार फिर किसान मजदूरों की बड़ी भीड़ जुटने से इनकार नहीं किया जा सकता. योगेंद्र यादव ने इस कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी है. वहीं और भी कई बड़े किसान नेता इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं.