हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में बिजली निगम के जेई पर सांप को जिंदा जलाने के लगे आरोप - burnt snake nuh

प्रदेश में वन्य जीवों के प्रति क्रूरता की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. नूंह जिले में एक जेई ने जिंदा सांप को आग में डाल दिया. साथ ही उसका वीडियो भी बनाया. जिसके बाद उसके खिलाफ थाने में शिकायत दी गई है.

junior engineer of electricity corporation burnt snake alive in nuh
जिंदा जलता सांप

By

Published : Aug 21, 2020, 3:59 PM IST

नूंह: जिले में एक जिंदा सांप को जलाने का मामला सामने आया है. सांप जलाने का आरोप नूंह पावर हाउस के जेई राम किशन पर लगा है. बताया जा रहा है रकि राम किशन ने 5 फीट लंबे सांप को बिजली निगम के पावर हाउस में जिंदा जला दिया. इतना ही नहीं जेई ने इसका वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया.

इस वीडियो के वायरल होने पर मामले की जानकारी भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जुबेर को लगी. इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्होंने इसकी शिकायत नूंह सिटी थाने में दी. शिकायत में कहा गया है कि वन्य जीवों की निर्मम हत्या की जा रही है.

साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने जरूरत है. वन्य जीव की इस प्रकार हत्या करने से उनकी आबादी लुप्त हो रही है. इन सबके पीछे इस प्रकार के लोग जिम्मेदार हैं. जिन्हें कायदे कानून का कोई खौफ नहीं है.

ये भी पढे़ं:-भिवानी: पानी निकासी नहीं होने से नरकीय जीवन जीने को मजबूर लोग

मोहम्मद जुबेर का कहना है कि जेई जैसे पद पर तैनात सरकारी कर्मचारी राम किशन द्वारा इस प्रकार की क्रूरता की गई. सरकार और जिला प्रशासन सहित पुलिस महकमे को इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जेई राम किशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं सिटी थाना एसएचओ हरी सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details