नूंह:भिवानी के लोहारू में जुनैद और नासिर की हत्या का मामला सामने आने के बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया गया. लोगों ने दोनों मृतकों को न्याय दिलाने की मांग की. इसके बाद प्रदर्शन उग्र होता चला गया. बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए नूंह जिले में भी इंटरनेट को बंद कर दिया गया. हत्याकांड के बाद नूंह में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस की 10 टुकड़ियां बुलाई गई हैं.
पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने कहा कि 10 टुकड़ियां कानून व्यवस्था, अमन शांति के लिए लगाई गई हैं. पुलिस की टीम लगातार क्षेत्र में बैठकर फ्लैग मार्च कर रही है. लोगों को भरोसा दिला रही है कि किसी भी असामाजिक तत्वों को कानून व्यवस्था खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. यह संदेश अमन संदेश के लिए दिया जा रहा है. पूरे प्रयास पुलिस की तरफ से किए जा रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जब तक हमारे पास इस तरह के इनपुट रहेंगे कि कुछ असामाजिक तत्व हैं जो तनावपूर्ण स्थिति बनाने की कोशिश कर सकते हैं. तब तक हम इस पर कार्रवाई करते रहेंगे. समय-समय पर इस पर काम किया जा रहा है. हरियाणा पुलिस की भूमिका पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच में अहम पहलू है, जिन आरोपियों पर हत्या करने का आरोप था.