नूंह: पिनगवां पुलिस ने जुआरियों को दबोचने के लिए विशेष अभियान चलाया. पुलिस ने डूंगेजा गांव से 9 जुआरियों को अलग-अलग स्थान से पकड़ा है. पकड़े गए जुआरियों से 9380 रुपये की नकदी बरामद की गई है.
पिनगवां पुलिस ने सट्टा लगाते 9 जुआरी किए गिरफ्तार - nuh,
मेवात पुलिस इन दिनों अपराध पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पिनगवां पुलिस ने 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है.
![पिनगवां पुलिस ने सट्टा लगाते 9 जुआरी किए गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2695296-967-a3501c32-1230-4b4a-9f04-43e5958a54e9.jpg)
9 जुआरी गिरफ्तार
पिनगवां थाना प्रभारी समसुद्दीन ने बताया कि जुआ,सट्टा जैसे अपराध पर पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 4470 तथा 4910 रुपये बरामद किए हैं, जो कुल मिलाकर 9380 रुपये हैं.
समसुद्दीन, एसएचओ पिनगवां थाना