हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिग्विजय चौटाला बोले, 350 करोड़ रुपए की लागत से नूंह अलवर रोड बनाने की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू - रोजका मेव इंडस्ट्रियल एरिया

नूंह में युवा शक्ति सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे युवा नेता दिग्विजय चौटाला ने 350 करोड़ रुपए की लागत से नूंह-अलवर रोड के निर्माण कराए जाने की बात कही.

Nuh Alwar Road constructions
नूंह में युवा शक्ति सम्मेलन

By

Published : Aug 21, 2022, 8:27 PM IST

नूंह: रविवार को नूंह के पिनगवां कस्बा पहुंचे जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और युवा नेता दिग्विजय चौटाला का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. युवा नेता दिग्विजय चौटाला पिनगवां में आयोजित युवा शक्ति सम्मेलन में शिरकत करने के लिए (Youth power conference in Nuh) पहुंचे थे. पुनहाना से जजपा नेता एडवोकेट जावेद खान ने दिग्विजय चौटाला को पगड़ी पहनाकर मेवात में यूनिवर्सिटी बनाने सहित कई मांगे रखी. इसके साथ ही कार्यक्रम में संबोधन के दौरान दिग्विजय चौटाला ने नूंह-अलवर रोड के निर्माण की बात भी की.


अपने संबोधन में दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि नूंह से अलवर राजस्थान बॉर्डर (Nuh Alwar Road) तक के सड़क को मेवात के लोग खूनी रोड से जानते थे. उन्होंने कहा कि दो साल पहले दुष्यंत चौटाला ने इसे फोरलेन बनाने की घोषणा की थी लेकिन करोना के चलते इसका निर्माण नहीं हो सका. करीब 350 करोड़ रुपए की लागत से नूंह-अलवर रोड को बनाया जाएगा जिसके टेंडर जल्द ही दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 साल राज में रोजका मेव इंडस्ट्रियल एरिया (Rojka Meo Industrial Area) में एक भी कंपनी नहीं आई, जबकि दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से जापान की बैटरी की बड़ी कंपनी बन रही है, जिसमें करीब 20 हजार कर्मचारियों की जरूरत होगी. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस फैक्ट्री में मेवात के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों की डिमांड पर प्रदेश के गांव-गांव में वर्ल्ड क्लास एडवांस लाइब्रेरी खोली जाएंगी.

नूंह में युवा शक्ति सम्मेलन

नूंह जिला में अध्यापकों के तबादले को लेकर दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि मेवात में किसी भी कीमत पर अध्यापकों की कमी नहीं रहने दी जाएगी. वह इस बारे में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से बात करेंगे. मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा किसानों को एमएसपी न दिए जाने पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में एमएसपी है और रहेगी और हरियाणा के किसानों की फसल एमएसपी पर ही खरीदी जा रही है.


दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल का मेवात मेवात की जनता ने हमेशा साथ दिया है. इसी वजह से चौधरी देवीलाल की मेवात भूमि राजनीतिक विरासत की रुह रही है. उन्होंने मेवात के लोगों से आह्वान किया कि मेवात की तीनों सीटें इस बार जननायक जनता पार्टी की झोली में डाले हैं, यहां किसी भी किस्म की कोई समस्या बाकी नहीं रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details