हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: सदस्यता अभियान को लेकर जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा - nuh jjp meeting

पुन्हाना अनाज मंडी में रविवार को जेजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.

JJP Minority Cell meeting in nuh
JJP Minority Cell meeting in nuh

By

Published : Jan 6, 2020, 8:54 AM IST

नूंह:जेजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय बैठक पुन्हाना अनाज मंडी में आयोजित की गई. बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी मोहसिन चौधरी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को संगठनात्मक तौर पर मजबूती प्रदान करना और सदस्यता अभियान में तेजी लाना है.

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी मोहसिन चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि जेजेपी के जितने भी मेंबर हैं, वो बेहद संघर्षशील और कड़ी मेहनत करने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि वही लोग आज दुष्यंत चौटाला को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को हम पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे हैं.

मोहसिन चौधरी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जेजेपी से जोड़ने के लिए जिला स्तरीय सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. सरकार द्वारा बुजुर्गों की बढ़ाई गई पेंशन पर उन्होंने कहा कि मेवात के लोग चौधरी देवीलाल को बहुत याद करते हैं. उन्हीं के पद चिन्हों पर दुष्यंत चौटाला चल रहे हैं.

जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की हुई बैठक, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बेरोजगारी पर लगेगा अंकुश! करनाल में राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान की कार्यशाला में पहुंचे युवा

उन्होंने कहा कि जेजेपी में अल्पसंख्यक लोग कई पदों पर विराजमान हैं, लेकिन लेकिन हमारी सरकार को दो महीने हुए हैं. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को मायूस होने की जरूरत नहीं है. भरोसा रखिए बुजुर्गों को जो वादा किया है दुष्यंत जरूर पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मेवात से लेकर पंचकूला तक दुष्यंत चौटाला का जनाधार बढ़ रहा है.

पुन्हाना अनाज मंडी स्थित पार्टी कार्यालय पर इस बैठक में सभी जननायक जनता पार्टी के नेता और खास तौर पर अल्पसंख्यक पदाधिकारियों ने शिरकत की. बैठक की व्यवस्था जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता इकबाल जैलदार की देखरेख में की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details