मेवात:हरियाणा विधानसभा चुना 2019 के लिए प्रचार जोरों पर है. बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो ने आगामी चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. वहीं अब सभी की निगाहें जननायक जनता पार्टी पर टिकी है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जेजेपी बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी
16 अक्टूबर को जारी होगा जेजेपी का घोषणा पत्र
पुन्हाना से जेजेपी उम्मीदवार इकबाल जैलदार के लिए प्रचार करने पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी घोषणा पत्र पर काम पूरा कर चुकी है और कल यानी की 16 अक्टूबर को पार्टी घोषणा पत्र जनता के सामने रख देगी. वहीं बीजेपी और कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी दुष्यंत चौटाला ने निशाना साधा.
क्लिक कर सुने क्या बोले दुष्यंत चौटाला बीजेपी और कांग्रेस के घोषणा पत्र पर साधा निशाना
बीजेपी के घोषणा पत्र पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने 2014 के वादों को ही फिर से जनता पर थोप दिया है. बीजेपी ने पूराने वादों को ही फिर से पूरा करने का ऐलान किया है. वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणाएं की है उनका ऐलान जेजेपी काफी पहले ही कर चुकी है.
ये भी पढ़िए:दुष्यंत चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी, दुबई से आई फोन कॉल
कमेरे वर्ग का कर्जा माफ करेगी जेजेपी
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर हरियाणा में जेजेपी की सरकार बनी तो वो पहली कलम से कमेरे वर्ग का कर्जा माफ करेंगे. इसके साथ ही दुष्यंत ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर कैंसर और हेपेटाइटिस के मरीजों का प्राइवेट अस्पतालों में इलाज मुफ्त किया जाएगा.