हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

135 करोड़ रुपये की लागत से नूंह में होगा डेंटल कॉलेज का निर्माण- डिप्टी सीएम

नूंह में जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्तओं ने किसान रैली का आयोजन किया. जिसमें उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार नूंह पहुंचे.

JJP farmers rally in Nuh
डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार नूंह पहुंचे दुष्यंत चौटाला

By

Published : Nov 22, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 4:06 PM IST

नूंह:बड़कली चौक पर जेजेपी कार्यकर्ताओं ने किसान रैली का आयोजन किया. यहां हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार नूंह पहुंचे. रैली में लोगों अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. रैली में जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह समेत दूसरे नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें. रैली में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाले 5 सालों में आईएमटी रोजका मेव प्रदेश का सबसे खुशहाल आईएमटी होगा. इसके अलावा आईएमटी रोजका मेव में हाल ही में 3 करोड़ रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन दी गई है.

दुष्यंत ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी बनाने वाली कंपनी एपीएल को तकरीबन 160-170 एकड़ भूमि सरकार द्वारा दी गई है. जिसमें आने वाले 1 साल में 3500 करोड़ रुपये कंपनी द्वारा खर्च किए जाएंगे और 4 साल में तकरीबन 7 हजार करोड़ की राशि खर्च होगी. इतना ही नहीं इस फैक्ट्री में 1500 लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे.

डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार नूंह पहुंचे दुष्यंत चौटाला

75 प्रतिशत आरक्षण का फैसला एतिहासिक

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा उनकी सरकार ने राज्य के 75 प्रतिशत युवाओं को निजी फैक्ट्रियों में नौकरी के लिए कानून बनाया है. इतना ही नहीं विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी द्वारा युवाओं को स्किल में हुनरमंद बनाया जाएगा. ताकि यहां के बच्चे भी तेजी से रोजगार प्राप्त कर सकें. उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने बीसीए को पंचायत चुनाव में 8 फीसदी आरक्षण दिया है, साथ ही 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की हैं.

'नूंह जिले को पिछड़ने नहीं दिया जाएगा'

डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार राइट टू रिकॉल कानून लेकर आई है. जिसमें जनता काम नहीं करने वाले सरपंच को अपने आप बदल सकेगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पानी, नौकरी और ड्राइविंग लाइसेंस सहित यहां की कई मांगे बहुत पुरानी हैं. इस जिले को पिछड़ने नहीं दिया जाएगा. बैकवर्ड से इस जिले को फॉरवर्ड मिलाने का काम उनकी सरकार करेगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नगीना खंड के गांव में 150 करोड़ की परियोजना से लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी.

135 करोड़ रुपये की लागत से डेंटल कॉलेज का होगा निर्माण

दुष्यंत ने कहा कि 135 करोड़ की लागत से इस जिले में डेंटल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. 400 करोड़ से अधिक रुपये की राशि सड़कों के निर्माण पर खर्च की गई है. 227 भवन निर्माण करोड़ की राशि खर्च की गई है. साथ ही एनसीआरपीबी के तहत जिले के लिए 105 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इसके अलावा परीक्षाओं के एग्जाम देने जाने वाले छात्र - छात्राओं को धन व समय का लाभ हो सके, इसके लिए उनके एग्जाम स्टेशन की दूरी कम की गई.

नूंह-मुंडका बॉर्डर तक नेशनल हाईवे को फोरलेन करने की मांग

सबसे खास बात ये रही कि नूंह जिले के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग नूंह-मुंडका बॉर्डर तक नेशनल हाईवे को फॉरलाइन करने की बात पर उन्होंने सहमति जताई. डिप्टी सीएम ने कहा कि 1 साल के अंदर इसपर काम शुरू करा दिया जाएगा. चालक लाइसेंस नवीनीकरण एवं नए बनवाने की मांग पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब नूंह जिले के चालक कहीं भी प्रशिक्षण लेकर अपना लाइसेंस रिन्यू करा सकते हैं. या नया बनवा सकते हैं.

नगीना तथा पिनगवां खंड सहित जिन गांवों में सिंचाई व पेयजल की किल्लत है. उस पर भी काम किया जा रहा है. दुष्यंत चौटाला ने नगीना तहसील की मांग पर दरियादिली दिखाते हुए कहा कि आबादी व गांव के लिहाज से यहां सब डिवीजन बनना चाहिए. जिसका निर्माण उनकी सरकार द्वारा कराया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि जेजेपी पार्टी के 2 साल पूरे होने पर भिवानी में ऐतिहासिक कार्यक्रम 9 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. जिसमें नूंह जिले ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लें.

ये भी पढ़ें:गोहाना: धान की जगह इस बार किसानों ने चुना कपास, ज्यादा MSP से बढ़ी आमदनी

तीनों कृषि कानून पर दुष्यंत ने कहा कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ बाजरे की खरीद हरियाणा में हुई है. किसानों को उनकी फसल का उचित भाव भी मिला है. सीधा उनके फसल की कीमत उनके खातों में आई है. पिछले साल 3.9 लाख मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई थी, लेकिन इस बार 7.15 लाख मीट्रिक टन बाजरा की खरीद हुई है. इसके अलावा जीरी, नरमा के अलावा मूंगफली तक की फसल हरियाणा में खरीदी गई है. जिसके लिए आधा दर्जन के करीब नई अनाज मंडीयां खोली गई हैं.

Last Updated : Nov 22, 2020, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details