नूंह: जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव केसी बांगड़ की अध्यक्षता में नूंह जिला मुख्यालय के जिला कार्यालय पर जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय के लिए पैदल चल कर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और लघु सचिवालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
नूंह:जेजेपी ने लगाया बीजेपी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप, लघु सचिवालय पर प्रदर्शन - नूंह:जेजेपी ने लगाया बीजेपी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप, लघु सचिवालय पर प्रदर्शन
जननायक जनता पार्टी के नूंह जिले के कार्यकर्ताओं ने पलवल मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा होकर सरकार विरोधी नारेबाजी की, साथ ही जिला कार्यालय से पैदल चलकर लघु सचिवालय पहुंचकर सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की.
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते जेजेपी नेता.
केसी बांगड़ ने कहा कि प्रदेश की जनता ने 5 साल पहले कांग्रेस के कुशासन से दुखी होकर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता सौंपी थी, लेकिन बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं कर पाई.
केसी बांगड़ ने कहा कि आज प्रदेश के लोग पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों से परेशान हैं, वहीं एसवाईएल का पानी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद भी एसवाईएल नहर मैं नहीं लाया जा रहा है. जिसकी वजह से मेवात की धरती आज प्यासी है.