नूह: 'आप' और जेजेपी के संयुक्त प्रत्याशी महमूद खान ने नूंह शहर का चुनावी दौरा किया. इस दौरान महमूद खान ने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. महमूद खान ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में पिछली सरकारों में भेदभाव होता रहा रहा है.
गुरुग्राम लोकसभा का कांग्रेस और बीजेपी ने विकास नहीं किया: जेजेपी उम्मीदवार - nuh
जेजेपी प्रत्याशी महमूद खान ने मेवात का चुनावी दौरा किया. इस दौरान महमूद खान ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
लोकसभा प्रत्याशी महमूद खान
नूंह को रोजगार और विकास के मामलों में अपना हिस्सा नहीं मिला है. मेवात को रेल, यूनीवर्सिटी तो कभी नहर का पानी दिलाने के नाम पर बीजेपी और कांग्रेस ने लोगों को बहकाने का काम किया है. लेकिन अब क्षेत्र की आवाज दबने नहीं दी जाएगी. जेजेपी की सरकार बनने पर रेवाड़ी और मेवात का भी हाईटेक तरीके से विकास किया जाएगा.