हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं को हाथ लगाया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा- जेजेपी नेता - जेजेपी प्रत्याशी इकबाल जैलदार नूंह

जेजेपी नेता इकबाल जैलदार ने विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी पार्टी के नेता ने हमारे कार्यकर्ता को हाथ लगाया तो उसका परिणाम अच्छा नहीं होगा.

जेजेपी प्रत्याशी इकबाल जैलदार

By

Published : Oct 30, 2019, 10:02 AM IST

नूंह: पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी रहे इकबाल जैलदार ने गांव इंदाना में कार्यकर्ता सभा का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा भले ही मैं चुनाव हार गया हूं. लेकिन आप लोगों ने चुनाव में जैसी मेहनत की है उससे दिल जीत लिया है.

विरोधियों को जेजेपी प्रत्याशी इकबाल जैलदार की चेतावनी

लोगों का व्यक्त किया आभार
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में बीजेपी और जेजेपी पार्टी की जो गठबंधन सरकार बनी है. उसमें आप लोगों का काफी योगदान रहा है. आगे उन्होंने कहा कि अगर किसी भी पार्टी के नेता ने हमारे कार्यकर्ता को हाथ लगाया तो उसका परिणाम अच्छा नहीं होगा.

'विकास कार्यों की लगा दूंगा झड़ी'
उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मुझे मौका दिया तो पूरे हलके में विकास कार्यों की झड़ी लगा दूंगा. जो काम इन स्वार्थी नेताओं ने नहीं किया. उन कामों को भी कराकर विकास को गति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आपके साथ रहने का संकल्प लिया है और वो यहां के लोगों के लिए काम करेंगे.

'मतलबी नेताओं ने किया जनता का शोषण'
इकबाल जैलदार ने कहा कि हमारे यहां के मतलबी नेताओं ने हमेशा जनता का शोषण किया है. इसके अलावा हलका में विकास की बजाए विनाश की राजनीति की है. लोगों में जहर घोलने का काम इन नेताओं ने किया है. लेकिन जनता ने मुझे चुनकर विधानसभा भेजा तो इन स्वार्थी नेताओं को ठिकाने लगाने का काम भी में कर दिखाऊंगा.

ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला के मार्गदर्शन से टोहाना में कराए जाएंगे रिकॉर्ड तोड़ विकास काम: देवेंद्र सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details