हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में भी जनता कर्फ्यू रहा कामयाब

नूंह में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनता कर्फ्यू का आह्वान पूरी तरह से सफल रहा. बड़े शहरों से लेकर छोटे गांवों तक भी इसका असर पूरी तरह से देखने को मिला.

janta curfew in Nuh
janta curfew in Nuh

By

Published : Mar 22, 2020, 2:00 PM IST

नूंह: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने रविवार को लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की थी. हरियाणा के बाकी जिलों के साथ-साथ नूंह में भी लोगों ने जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन किया और घरों में ही रहे.

नूंह के जिन कस्बों, गांवों, शहरों में अक्सर भीड़भाड़ से जाम जैसा नजारा रहता था, वहां सड़कें पूरी तरह से सुनसान रही और एक भी दुकान खुली नहीं थी. यहां तक कि कई मेडिकल स्टोर पर भी ताला लटका हुआ था. सड़कों पर इक्का-दुक्का दोपहिया वाहन नजर आ रहे थे.

नूंह में भी जनता कर्फ्यू रहा कामयाब.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में 'जनता कर्फ्यू' के दौरान अपने घरों में प्रार्थना करेंगे ईसाई समाज के लोग

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से रविवार के दिन सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की थी, ताकि इस महामारी से एकजुट होकर निपटा जा सके.

देशवासियों ने पीएम नरेंद्र मोदी की इस अपील को पूरी तरह से अमलीजामा पहनाया और ऐसा नजारा दिखा जैसे वास्तव में कर्फ्यू लगा हुआ हो. जिन बाजारों में सुबह से शाम तक लोग खरीददारी के लिए उमड़ते थे वहां आज सन्नाटा नजर आया.

गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया है. कोरोना वायरस अब तक 170 देशों में फैल चुका है. भारत में भी कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अब तक अब तक 354 लोग इसकी चपेट में हैं और अब तक 6 लोगों की जान चली गई है.

ये भी पढ़ें-CORONA: गुरुग्राम से राहत भरी खबर, 14 विदेशी नागरिकों में से 13 ठीक हुए

ABOUT THE AUTHOR

...view details