नूंह:बीमारियों से जूझ रहे महंगी दवाइयां खरीदने वाले लोगों को अब जल्द ही जन औषधि केंद्र की सौगात मिलने जा रही है. जिले में फिलहाल 5 जगहों पर जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे, जहां 560 प्रकार की दवाइयां सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगी.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा, नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुनहाना और तावडू में जन औषधि केंद्र खोलने के लिए इजाजत मिल गई है. जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने सिविल सर्जन नूंह को जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा था, साथ ही इस बारे में चंडीगढ़ आला अधिकारियों से बातचीत की गई थी.
ये भी पढ़िए:खंडहर बना 350 साल पुराना ये तालाब अब बनेगा पर्यटन स्थल, दशकों से होती रही अनदेखी
वरिष्ठ अधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद जन औषधि केंद्र बनाने की तैयारियां शुरु कर दी गई है. वहीं जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव महेश गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 90 प्रतिशत दवाइयों की कीमत इन जन औषधि केंद्रों पर कम होती हैं, जो दवाई 100 रुपए की मिलती है वो दवाई 10 से 20 रुपये में मरीजों को मिलने लगेगी.
उन्होंने कहा कि अति शीघ्र ही इन जन औषधि केंद्रों को शुरू किया जाएगा और लोगों के लिए सस्ते दामों पर दवाईयां उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने बताया कि इनमें एलोपैथिक दवाइयां लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी. 5 जन औषधि केंद्रों के अलावा अन्य स्थानों पर भी ज्यादा से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे ताकि लोगों को सस्ते दामों पर सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हो सके.