नूंह: बुधवार को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक निदेशक डॉक्टर यामिनी की जांच के लिए एडीसी विक्रम नूंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दूसरे पक्ष से शिकायतकर्ता विक्रम सिंह डुमोलिया और केशव भी मौजूद रहे.
बता दें कि विक्रम सिंह डुमोलिया और केशव ने मुख्यमंत्री को इस बारे में जनवरी में शिकायत दी कि कार्यवाहक निदेशक मेडिकल कॉलेज में ना रहकर हेड क्वार्टर मेंटेन करने की वजाय गुरुग्राम से हर रोज आना जाना कर रही हैं. साथ ही हेड क्वार्टर मेंटेन करने के लिए मिलने वाले 35 हजार रुपये बिना हेड क्वार्टर मेंटेन किए ही सरकार से ले रही हैं.
कार्यवाहक निदेशक पर आरोप
- सरकारी नियमों को ताक पर रख गुरुग्राम से सरकारी गाड़ी से रोज आती हैं.
- हेड क्वार्टर को मेंटेन नहीं कर रहीं और उसका खर्चा ले रही हैं.
- मेडिकल कॉलेज में रहने की वजाय बाहर रह रही हैं, जिसकी वजह से अव्यवस्थाएं हो रही हैं.