हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, 10 लग्जरी गाड़ियां, 5 अवैध हथियार समेत कारतूस बरामद - नूंह में वाहन चोरी

नूंह पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया (Interstate vehicle thief arrested in Nuh) है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.

Interstate vehicle thief arrested in Nuh
Interstate vehicle thief arrested in Nuh

By

Published : Mar 24, 2023, 6:54 PM IST

नूंह: हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान इत्यादि राज्यों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला अंतरराज्यीय वाहन चोर सरगना सहित 5 बदमाशों को सीआईए तावडू पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़े गए आरोपियों से 10 लग्जरी गाड़ियां, 5 अवैध हथियार, तीन जिंदा व एक खाली रौंद कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने शुरुआती पूछताछ में गिरोह के सदस्यों से 20 लग्जरी गाड़ियों को देश के अलग-अलग राज्यों से चोरी करना कबूल किया है.

पुलिस ने सभी आरोपियों को अलग-अलग दिन कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर आरोपियों से पूछताछ की है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि गिरोह गाड़ियों के इंजन व चेचिस नंबर बदलकर फर्जी कागजात तैयार कर उन्हें बेचने का काम करता था. इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. यह जानकारी पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी.

नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि बीते 16 मार्च को फरीद निवासी सतपुतियाकी, शकील निवासी सालाहेड़ी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर सीधे फायर कर दिया. पुलिसकर्मियों ने भी अपनी जान बचाने के लिए हवाई फायर किए. सीआईए तावडू पुलिस के साथ हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने धारा 148, 149, 323, 332, 353, 307, 186, 224, 506, 120 बी, आर्म्स एक्ट धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. एसपी नूंह ने बताया कि 17 मार्च को आरोपी फरीद को कोर्ट में पेश किया गया और 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.

पूछताछ के दौरान सरगना नसीम को भी गिरफ्तार किया गया. 18 मार्च को नसीम को अदालत में पेश करके 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान 19 मार्च को दो देशी बंदूक, दो अवैध देसी कट्टे, एक खाली खोल, एक स्विफ्ट गाड़ी बरामद की गई. गत 19 मार्च को सलीम निवासी घासेड़ा को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह 20 मार्च को सलीम को अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया. उससे काफी सामान बरामद हुआ. 21 मार्च को भी आरोपी से पूछताछ के दौरान बरामदगी की गई.

22 मार्च को शकील व नसीम को अदालत में पेश करके दोबारा से 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. इसी तरह 23 मार्च को अजीम निवासी पल्ला को गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीम ने पकड़े गए सभी आरोपियों से दो क्रेटा, दो होंडा सिविक, एक स्विफ्ट, एक मारुति ब्रेजा, एक इको, एक सेंट्रो कार, एक आई-10, एक ईरटीगा, एक आई-20, एक ट्रैक्टर आयशर ट्रॉली, 5 अवैध असलाह, 3 जिंदा रौंद बरामद किए.

यह भी पढ़ें-Drug Smuggling in Yamunanagar: 1 लाख कीमत की हेरोइन के साथ एक युवक गिरफ्तार, नशा तस्करी के 10 मामले दर्ज

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी वाहन लूट चोरी इत्यादि के तकरीबन 8 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस कप्तान नूंह ने बताया कि ये गिरोह दूरदराज राज्यों से गाड़ी चोरी करके इंजन और चेचिस नंबर बदलकर फर्जी कागजात तैयार करता था और मार्केट वैल्यू के हिसाब से उसे बेच देता था. इस मामले में कई लोगों के नाम और सामने आ रहे हैं. पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. जल्दी ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details