नूंह में कर्फ्यू और इंटरनेट पर पाबंदी की समीक्षा जारी नूंह: शुक्रवार को नूंह हिंसा पर एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया और उपायुक्त प्रशांत पंवार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि नूंह हिंसा को 4 दिन बीत चुके हैं. हिंसा के बाद से कोई आपराधिक घटना नहीं हुई है. जिसे देखते हुए इंटरनेट की सुविधा की समीक्षा की जा रही है. इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर इंटरनेट की स्थिति और कर्फ्यू पर फैसला किया जाएगा. हिंसा के दौरान लूटपाट, आगजनी की घटनाएं हुई हैं. उसकी भरपाई के लिए हरियाणा सरकार ने क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू कर दिया है. जिसके जरिए नुकासन की भरपाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Haryana Nuh Violence: नूंह में रोहिंग्या के अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, भारी संख्या में अर्ध सैनिक बल और पुलिस तैनात
शुक्रवार को हुई बुलडोजर कार्रवाई: उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि शुक्रवार को नूंह में अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई. नल्हड़ शिव मंदिर के पीछे वन विभाग की लगभग 5 एकड़ भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण किया था. जिसे आज धराशायी किया गया है. इसी तरह, पुन्हाना में वन विभाग की 6 एकड़ भूमि पर बनी अवैध संपत्तियों और अवैध रूप से बने एक मकान को धराशायी किया गया है. इसके अलावा नगीना के एमसी क्षेत्र में पड़ने वाले धोबी घाट में भी तोड़-फोड़ दस्ते द्वारा लगभग एक एकड़ भूमि को खाली करवाया गया.
डीसी के मुताबिक शुक्रवार को नांगल मुबारिकपुर में 2 एकड़ भूमि पर बने टेंपरेरी शैड तथा वहां बने अवैध कब्जे को हटाया गया. डीसी नूंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वो अवैध रूप से कब्जा व अवैध निर्माण ना करें, ऐसा करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि इंटरनेट और कर्फ्यू पर जल्द ही फैसला किया जाएगा. फिलहाल जिले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है.
नूंह के नवनियुक्त एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने कहा कि नूंह हिंसा मामले में अभी तक जिले में 55 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इसके अलावा 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा क्राइम टीम, एसटीएफ और हरियाणा पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगी हुई हैं. रोजाना गिरफ्तारी की जा रही हैं. लगातार पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है, जो भी अफवाहें फैला रहे हैं. उन पर नजर रखी जा रही है. लगातार फ्लैग मार्च इलाके में किए जा रहे हैं. जुम्मे की नमाज भी शांतिपूर्वक संपन्न हुई है. एसपी ने कहा कि शरारती तत्वों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा में हुई फायरिंग में हथियारों का इस्तेमाल किया गया था, उनको चिन्हित किया जा रहा है. जो आरोपी फरार चल रहे हैं. उनकी धरपकड़ के लिए अलग से प्रयास किए जा रहे हैं. वायरल वीडियो पर एसपी ने कहा कि मंदिर में फायरिंग मामले की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान सिविल में रहते हैं, लेकिन इस मामले की जांच की जा रही है. कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जो वीडियो में हथियार चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. एसपी ने कहा कि जिले लोगों के पास लाइसेंसी हथियारों की वेरिफिकेशन की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Nuh Clash Haryana: नूंह हिंसा के बाद पहली जुमे की नमाज में नहीं जुटी भीड़, उलेमाओं की अपील का दिखा असर, सुधर रहे जिले के हालात
एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने कहा कि बिट्टू बजरंगी के खिलाफ फरीदाबाद में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उनको गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जाएगा. उनको भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.