नूंह: हरियाणा सरकार ने नूंह में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को मंगलवार आधी रात तक फिर से निलंबित करने का आदेश दिया है. रविवार शाम चंडीगढ़ में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) को निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Haryana Nuh Violence Update: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान फिर से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर
सरकार के आदेश के मुताबिक 17 सितंबर की शाम 6 बजे से 19 सितंबर की रात 11:59 बजे तक नूंह में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाएं निलंबित रहेंगी. कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद, हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को नूंह में दो दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया था.
नए आदेश में हरियाणा सरकार ने कहा है कि 'हरियाणा राज्य में जिला नूंह के अधिकार क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था की किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए जारी किया गया था और यह 17 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रभावी रहेगा'. शुक्रवार को नूंह पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि नगीना के बड़कली चौक के आसपास हुई हिंसा की घटनाओं की जांच के दौरान, कुछ आरोपियों से पूछताछ की गई और विधायक का नाम सामने आया.
कांग्रेस विधायक पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा 'नगीना के बड़कली चौक पर हुई तोड़फोड़ और आगजनी में उन पर लोगों को भड़काने और हिंसा भड़काने का आरोप है.' ये पूछे जाने पर कि क्या ऐसा कोई सबूत सामने आया है जो सांप्रदायिक हिंसा के पीछे किसी बड़ी साजिश में खान की संलिप्तता की ओर इशारा करता हो, एसपी ने कहा, 'अब तक जो विवरण सामने आए हैं, उससे उनकी संलिप्तता थी.'
ये भी पढ़ें:Nuh Violence: नूंह हिंसा के मामले में पुलिस की धरपकड़, अब तक 3 मुठभेड़, निशाने पर आरोपियों के पैर
बता दें कि 31 जुलाई 2023 को नूंह में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेतृत्व में एक जुलूस पर भीड़ द्वारा हमला किया गया था. हमले के दौरान छह लोग मारे गए थे. हिंसा के बाद कई एफआईआर दर्ज की गई, जिनमें से एक 1 अगस्त को नूंह के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. (PTI)