हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह पुलिस लाइन में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस - नूंह पुलिस लाइन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

नूंह पुलिस लाइन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों, कोविड-19 में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों, एनजीओ के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.

nuh international womans day
nuh international womans day

By

Published : Mar 8, 2021, 10:04 PM IST

नूंह:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस लाइन नूंह में महिला पुलिस कर्मियों एवं कोविड-19 में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों, एनजीओ के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक लगभग 50 महिला पुलिस कर्मचारी हैं, उनको थर्ड ग्रेड का प्रशंसा पत्र यानि जिला स्तर पर सम्मान दिया जाएगा.

इतना ही नहीं अगले साल प्रदेश स्तर पर होने वाले सम्मान समारोह में पुलिस महानिदेशक से बातचीत कर बेहतरीन काम करने वाली महिला जवानों को सम्मानित किया जाएगा. पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी सुधीर तनेजा, डीएसपी ममता खरब, डीएसपी सुरेंद्र तावडू ने शिरकत की.

नूंह पुलिस लाइन में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

डीएसपी सुधीर तनेजा ने कहा कि आज महिला पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. राजनीति, समाज सेवा अधिकारी हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपना लोहा मनवाया है. आज के दिन महिलाओं को एक दूसरे से खुलकर बातचीत करनी चाहिए और महिलाएं अपनी बात रखने में झिझकती हैं. उनको अपनी झिझक दूर करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-लिंगानुपात में प्रथम आने पर जिला सिरसा को सीएम ने किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने आप को पुरुषों से कम ना समझे. महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस हर समय तत्पर रहती हैं. इसके अलावा कोरोना काल में भी महिला पुलिस कर्मियों ने अच्छा कार्य किया है.

वहीं एसपी नूंह नरेंद्र सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी वह किसी उलझन में रहते हैं तो अपनी मां से हर बात साझा करते हैं, उनकी मां पढ़ी लिखी नहीं हैं, लेकिन उनकी सभी उलझन को दूर करती हैं. फिर आजकल की पढ़ी लिखी महिलाओं की तो बात ही अलग है.

पुलिस कप्तान ने सभी महिला पुलिस कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देने का ऐलान किया है. कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खाकी वर्दीधारी महिलाओं से लेकर स्वास्थ्य एवं एनजीओ के क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं के चेहरे पर पूरी तरह से मुस्कान दिखाई दी.

ये भी पढ़ें-महिला दिवस: सिंघु बॉर्डर पर महिलाओं ने संभाला आंदोलन का जिम्मा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details