नूंह:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस लाइन नूंह में महिला पुलिस कर्मियों एवं कोविड-19 में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों, एनजीओ के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक लगभग 50 महिला पुलिस कर्मचारी हैं, उनको थर्ड ग्रेड का प्रशंसा पत्र यानि जिला स्तर पर सम्मान दिया जाएगा.
इतना ही नहीं अगले साल प्रदेश स्तर पर होने वाले सम्मान समारोह में पुलिस महानिदेशक से बातचीत कर बेहतरीन काम करने वाली महिला जवानों को सम्मानित किया जाएगा. पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी सुधीर तनेजा, डीएसपी ममता खरब, डीएसपी सुरेंद्र तावडू ने शिरकत की.
डीएसपी सुधीर तनेजा ने कहा कि आज महिला पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. राजनीति, समाज सेवा अधिकारी हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपना लोहा मनवाया है. आज के दिन महिलाओं को एक दूसरे से खुलकर बातचीत करनी चाहिए और महिलाएं अपनी बात रखने में झिझकती हैं. उनको अपनी झिझक दूर करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-लिंगानुपात में प्रथम आने पर जिला सिरसा को सीएम ने किया सम्मानित