नूंह:इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने कहा कि हमारी हार्दिक इच्छा है, कि सभी पार्टी के अग्रणी नेताओं को इकट्ठा करें और इकट्ठा करके एक के हाथ में देश की कमान सौंपने के बजाय लोगों के हाथ में कमान सौंपी जाए. विपक्षी एकता के हम कतई खिलाफ नहीं बल्कि इसके पक्षधर हैं. उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी से भी गठबंधन किया था. मैंने नहीं कहा है कि हम गठबंधन नहीं करेंगे. हमारेा किसी से द्वेष नहीं है, जो पार्टी हमारा साथ देगी और लोगों की भलाई का काम करेगी. हम उनके साथ रहेंगे. ओपी चौटाला ने कहा कि हम सौदेबाजी बिल्कुल नहीं करते हैं.
पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने बडकली चौक पर रविवार को आयोजित दावते इफ्तार पार्टी के दौरान मीडिया से बातचीत की. पूर्व सीएम ने कहा कि जो लोग सत्ता में बने बैठे हैं. जात, पात, धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं. एक बात खासतौर से आपको बताऊं पाकिस्तान और हिंदुस्तान का बंटवारा होने के बाद 37 फीसदी मुसलमान इस देश में रहते हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि पार्लियामेंट में 542 नुमाइंदे चुने जाते हैं. 542 में से भाजपा ने किसी भी एक मुसलमान को टिकट नहीं दिया.
उन्होंने इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी मुसलमान विरोधी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सिवाय नुक्ताचीनी के कुछ नहीं किया. पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे पर कहा कि उनके हेलीकॉप्टर को भी कोई गांव में नहीं उतरने दे रहा है. पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के दिए गए बयान पर पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने कहा कि जब भी कोई सत्ता से जुड़े व्यक्ति आपके इलाके में आए, तो आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा, कि हमारे देश पर जो इतना कर्जा हुआ है. वह किस बात का हुआ है.