हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में इनेलो की परिवर्तन यात्रा की हुई शुरुआत, ओपी चौटाला ने दिखाई हरी झंडी - सिंगार गांव नूंह

नूंह में इनेलो की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत सिंगार गांव से हुई. पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने सरकार को घेरते हुए स्वास्थ, सेहत, रोजगार समेत कई मुद्दे उठाए.

INLD Parivartan Yatra
इनेलो की परिवर्तन यात्रा

By

Published : Feb 24, 2023, 4:35 PM IST

इनेलो की परिवर्तन यात्रा

नूंह: इंडियन नेशनल लोकदल की परिवर्तन यात्रा नूंह जिले के सबसे बड़े गांव व ऐतिहासिक धरती सिंगार से शुरू हुई. पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यात्रा करीब 7 महीने तक हरियाणा में चलेगी जो राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी, इसका समापन 24 सितंबर को ऐतिहासिक धरती कुरुक्षेत्र में होगा. सिंगार गांव के राधा कृष्ण मंदिर जहां पर महाभारत के युद्ध के बाद आकर श्रीकृष्ण जी ने श्रृंगार किया था, उसी ऐतिहासिक स्थल पर पूजा-अर्चना भी की.

परिवर्तन यात्रा में आई भीड़ को संबोधित करते हुए विधायक अभय सिंह चौटाला ने गठबंधन की सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि स्कूलों में स्टॉफ नहीं है. मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ में संसाधन नहीं है. महंगाई चरम सीमा पर है, अपराध और अपराधियों का बोलबाला है. लेकिन सरकार विकास के दावे करती है. प्रदेश में सड़कों का बुरा हाल है. नूंह की सड़कें बदहाल है. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सत्ता परिवर्तन होना जरूरी है. अगर मेवात के लोगों ने तीनों विधानसभा सीटें इंडियन नेशनल लोकदल के खाते में डाली तो यह जिला विकास में नंबर वन पर होगा. विधायक अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान जिले के भरतपुर के गांव घाटमीका के दो युवकों की हत्या पर कहा कि जिस पर हत्या का आरोप लग रहा है, उस पर 302 के 7 मुकदमे दर्ज हैं.

सरकार अगर ऐसे लोगों को संरक्षण देगी तो मान कर चलो कि इस प्रदेश के अंदर आने वाले समय में कोई उद्योग नहीं आ सकता. आने वाले समय में प्रदेश तरक्की नहीं कर सकता. कानून व्यवस्था ठीक नहीं होगी, बिजली और पानी नहीं होगा तो वह प्रदेश कैसे तरक्की कर सकता है. विधायक अभय सिंह चौटाला ने भिवानी लोहारू में मिले नर कंकाल मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार पर करारा हमला किया. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यात्रा का अभी पहले चरण का रोडमप जारी कर दिया है. जैसे ही पहले चरण की यात्रा पूरी होगी तो आगे का रोडमैप भी जारी कर दिया जाएगा. कुल मिलाकर हरियाणा में सत्ता परिवर्तन के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है. प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को परिवर्तन यात्रा के माध्यम से सरकार की खामियों को उजागर कर बताया जाएगा.

यह भी पढ़ें-हरियाणा बजट 2023: दुष्यंत चौटाला ने कहा- विकास का रोडमैप, नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने बताया जनविरोधी

कुल मिलाकर हरियाणा में सत्ता परिवर्तन के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है. प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को परिवर्तन यात्रा के माध्यम से सरकार की खामियों को उजागर कर बताया जाएगा. कुल मिलाकर इंडियन नेशनल लोकदल ने नूंह जिले की धरती से परिवर्तन यात्रा का आगाज कर दिया है. अब अंजाम का आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि उनकी इस यात्रा से प्रदेश के लोगों पर कितना असर पड़ता है और क्या आने वाले समय में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो पाता है. लेकिन इतना जरूर है कि सिंगार गांव में ठीक-ठाक भीड़ जुटाकर इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ताओं ने उत्साह से लबरेज होकर अपने काफिले को आगे बढ़ा दिया है.

पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि अगर इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार आई तो बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपये की जाएगी. महिलाओं की अलग से पेंशन बनाई जाएगी. इसके अलावा प्रदेश के सभी बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से मुफ्त होगी. योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जाएंगी. उन्होंने जेबीटी भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा का जिक्र भी मंच के माध्यम से कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें बेरोजगार पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी देने के कारण 10 साल सजा भुगतनी पड़ी. जब प्रदेश में इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार थी तो सरकार आपके द्वार कार्यक्रम गांव-गांव जाकर लगाए जाते थे. गांव का विकास तेज गति से किया जाता था, लेकिन आज प्रदेश का बुरा हाल है. प्रदेश में जो मौजूदा सरकार है. वह लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details