नूंह: इंडियन नेशनल लोकदल की परिवर्तन यात्रा नूंह जिले के सबसे बड़े गांव व ऐतिहासिक धरती सिंगार से शुरू हुई. पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यात्रा करीब 7 महीने तक हरियाणा में चलेगी जो राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी, इसका समापन 24 सितंबर को ऐतिहासिक धरती कुरुक्षेत्र में होगा. सिंगार गांव के राधा कृष्ण मंदिर जहां पर महाभारत के युद्ध के बाद आकर श्रीकृष्ण जी ने श्रृंगार किया था, उसी ऐतिहासिक स्थल पर पूजा-अर्चना भी की.
परिवर्तन यात्रा में आई भीड़ को संबोधित करते हुए विधायक अभय सिंह चौटाला ने गठबंधन की सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि स्कूलों में स्टॉफ नहीं है. मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ में संसाधन नहीं है. महंगाई चरम सीमा पर है, अपराध और अपराधियों का बोलबाला है. लेकिन सरकार विकास के दावे करती है. प्रदेश में सड़कों का बुरा हाल है. नूंह की सड़कें बदहाल है. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सत्ता परिवर्तन होना जरूरी है. अगर मेवात के लोगों ने तीनों विधानसभा सीटें इंडियन नेशनल लोकदल के खाते में डाली तो यह जिला विकास में नंबर वन पर होगा. विधायक अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान जिले के भरतपुर के गांव घाटमीका के दो युवकों की हत्या पर कहा कि जिस पर हत्या का आरोप लग रहा है, उस पर 302 के 7 मुकदमे दर्ज हैं.
सरकार अगर ऐसे लोगों को संरक्षण देगी तो मान कर चलो कि इस प्रदेश के अंदर आने वाले समय में कोई उद्योग नहीं आ सकता. आने वाले समय में प्रदेश तरक्की नहीं कर सकता. कानून व्यवस्था ठीक नहीं होगी, बिजली और पानी नहीं होगा तो वह प्रदेश कैसे तरक्की कर सकता है. विधायक अभय सिंह चौटाला ने भिवानी लोहारू में मिले नर कंकाल मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार पर करारा हमला किया. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यात्रा का अभी पहले चरण का रोडमप जारी कर दिया है. जैसे ही पहले चरण की यात्रा पूरी होगी तो आगे का रोडमैप भी जारी कर दिया जाएगा. कुल मिलाकर हरियाणा में सत्ता परिवर्तन के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है. प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को परिवर्तन यात्रा के माध्यम से सरकार की खामियों को उजागर कर बताया जाएगा.