नूंह: इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने भिवानी बोलेरो कांड मामले पर राजस्थान पुलिस पर अनैतिक दबाव बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने परिवर्तन यात्रा के दौरान इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दो व्यक्त्यिों को जलाकर मारने के मामले में आरोपी इसी क्षेत्र के हैं. जब उन्हें पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस यहां आई तो राजस्थान पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की गई. कुछ लोगों ने साजिश के तहत राजस्थान पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. जबकि प्रदेश सरकार को दोषी पुलिसकर्मियों और एसपी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी. चौटाला ने कहा कि मामले में नामजद जींद के लड़के मोनू पर हत्या के 7 मुकदमे दर्ज हैं. उसको पकड़ने के बजाय हरियाणा पुलिस ने दो लड़कों को उन्हीं के हवाले कर दिया और उन्होंने ही अपने साथियों के साथ मिलकर उसे जिंदा जला दिया.
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इसके लिए सरकार जिम्मेदार है. जब उन्होंने इसको विधानसभा में उठाया, तो सरकार में बैठे लोग तिलमिला गए. उन्होंने कहा कि आगामी 16 मार्च से विधानसभा सत्र फिर शुरू होगा. आगामी सत्र में इस इलाके के लोगों की कठिनाइयों का भी जिक्र करूंगा और भिवानी के लोहारू कांड का भी जिक्र करूंगा. सीएम मनोहर लाल से पूछूंगा कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है.
पढ़ें:जुनैद-नासिर जघन्य हत्याकांड: लोगों को इंटरनेट बंद होने से डीजल-पेट्रोल तक भरवाने में आ रही दिक्कत
मेवात से होगी बदलाव की शुरुआत:इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की परिवर्तन यात्रा 4 दिनों में करीब 40 गांव से होते हुए नूंह पहुंची. इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने परिवर्तन यात्रा के अनुभव और आम लोगों की परेशानी के बारे में बात की. चौटाला ने कहा कि जब मेवात में चुनाव होगा, तो बड़ा बदलाव होगा. उन्होंने कहा कि यहां से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत इसलिए की गई, क्योंकि हमारे परिवार के पुराने रिश्ते इस इलाके से रहे हैं. पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इस जिले में विकास कराया था. इसके बाद मेवात का विकास नहीं हो सका, इस कारण मेवात के लोगों में गुस्सा है. मेवात के लोग बदलाव चाहते हैं, बदलाव आएगा और यहीं से शुरुआत होगी.