हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इनेलो विधायक जाकिर हुसैन थाम सकते हैं बीजेपी का दामन, सोशल मीडिया पर छाई खबर - jjp

विधायक एवं 36 बिरादरी के नेता चौधरी जाकिर हुसैन ने पिछले करीब दस दिनों में गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित दिल्ली में भाजपा के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की है. विधायक रणबीर गंगवा के इनेलो से अलविदा कहकर भाजपा ज्वाइन करने के बाद से ही नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला के करीबी इनेलो विधायक चौधरी जाकिर हुसैन के भाजपा में शामिल होने की चर्चा गरम है.

जाकिर हुसैन थाम सकते हैं बीजेपी का दामन

By

Published : Mar 24, 2019, 5:20 PM IST

नूंह: इनेलो विधायक चौधरी जाकिर हुसैन के सोमवार को भाजपा का दामन थामने की खबर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही. आपको बता दें सोशल मीडिया पर जो खबर वायरल हो रही है, उसमें सोमवार दोपहर बाद तीन बजे भाजपा का दामन थामने का दावा किया जा रहा है.

विधायक नूंह के समर्थकों में भी इस बात की चर्चा जोरों पर है. हालाकि विधायक जाकिर हुसैन इस बात से अभी साफ इंकार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बावजूद भी विधायक जाकिर हुसैन ने न तो इसका खंडन किया और न ही इसे सही बताया, लेकिन विधायक की चुप्पी में ही कई सवालों का जवाब छिपा हुआ है.

सूत्रों से खबर मिली है कि विधायक एवं 36 बिरादरी के नेतै चौधरी जाकिर हुसैन ने पिछले करीब दस दिनों में गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित दिल्ली में भाजपा के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की है. विधायक रणबीर गंगवा के इनेलो से अलविदा कहकर भाजपा ज्वाइन करने के बाद से ही नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला के करीबी इनेलो विधायक चौधरी जाकिर हुसैन के भाजपा में शामिल होने की चर्चा गरम है.

बहरहाल कुछ भी हो, लेकिन जब से यह खबर सोशल मीडिया पर आई है, मेवात क्षेत्र की राजनीति में खलबली जरूर मच गई है, क्योंकि जाकिर हुसैन इलाके में बेहद लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते हैं. गौरतलब है कि चौधरी जाकिर हुसैन तीन बार विधायक रह चुके हैं. वे कई बार लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. फरीदाबाद - गुरुग्राम लोकसभा सीटों पर भले ही उन्हें जीत नहीं मिली, लेकिन बहुत कम अंतर से उनकी हार हुई.

इसके अलावा उनके पिता मरहूम चौधरी तैयब हुसैन देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो तीन राज्यों (पंजाब, हरियाणा , राजस्थान) में मंत्री रहे हैं. जाकिर हुसैन की छोटी बहन जाहिदा खान (कामां, राजस्थान) से इस समय विधायक हैं. चाचा मरहूम हामिद हुसैन भी नूंह सीट से इनेलो टिकट पर विधायक रह चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मेवात में भाजपा की पकड़ कमजोर है. कोई बड़ा मेव मुस्लिम नेता भाजपा के साथ नहीं है. अगर चौधरी जाकिर हुसैन भाजपा में शामिल होते हैं, तो यकीनन हरियाणा की पांच विधानसभा, राजस्थान की चार विधानसभा, मध्य प्रदेश की कई विधानसभा से लेकर दिल्ली की कई विधानसभा सीटों पर भाजपा मुस्लिम मतदाताओं को अपनी तरफ लाने में कामयाब हो सकती है. सूबे के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी विधायक जाकिर हुसैन के तजुर्बे और मुस्लिम मतदाताओं में पकड़ की वजह से उन्हें विपक्षी पार्टी में होते हुए भी सम्मान देते रहे हैं, ये बात भी किसी से छिपी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details