हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अपने परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण में नूंह पहुंचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला, कहा परिवर्तन होकर रहेगा , चुनाव में बीजेपी की होगी हार

INLD leader Abhay Singh Chautala Parivartan Yatra: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण के दौरान नूंह पहुंचे. नूंह में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा में परिवर्तन हो कर रहेगा. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार होगी.

INLD leader Abhay Singh Chautala Parivartan Yatra
परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण में नूंह पहुंचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 20, 2023, 7:48 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 10:43 PM IST

परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण में नूंह पहुंचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला

नूंह:इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला आज नूंह पहुंचे. यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया. बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में परिवर्तन का समय आ गया है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार होगी. अभय चौटाला ने मजदूरों को इजराइल भेजने की सरकार की योजना का विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार में आने पर मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे कड़ी सजा दी जाएगी.

परिवर्तन यात्रा का होगा असर:इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला का नूंह पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा के पहले फेज की शुरुआत हमने मेवात से की थी और दूसरे चरण की शुरुआत भी हमने मेवात से की है. अभय चौटाला ने कहा कि ठंड के मौसम में भी सुबह नौ बजे से कितनी बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद है. महिलाएं घर छोड़ कर परिवर्तन यात्रा में शामिल हो रही है. यह एक नई चीज है. मेवात का हर व्यक्ति परिवर्तन चाहता हैं. यह पूरे प्रदेश के लिए एक नया संदेश है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा परिवर्तन लेकर आएगी. मेवात में पांच सीट है, इन पांचो सीट पर इनेलो जीतेगी. मेवात के साथ सरकार बहुत भेदभाव कर रही है. आने वाले समय में मेवात को फिर से सारी सुविधा देने का काम किया जाएगा.

मजदूरों को इजराइल भेजने का विरोध:हरियाणा सरकार दस हजार मजदूरों को इजराइल भेजने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा विज्ञापन भी जारी किया गया है. लेकिन विरोधी दल सरकार की पहल का विरोध कर रहे हैं. नूंह पहुंचे अभय सिंह चौटाला ने भी सरकार की योजना का विरोध करते हुए कहा कि सत्ता में आने पर इसकी जांच की जाएगी. जो लोग दोषी होंगे उनको बहुत सख्त सजा दूंगा. इस तरह की सजा का प्रावधान करवाऊंगा कि आइंदा कोई व्यक्ति इस तरह का कोई षड्यंत्र नहीं कर सकेगा.

कैदियों की पिटाई का मामला:जिला कारागार नूंह में बंद कैदियों के साथ मारपीट के मामले में इनेलो नेता अभय सिंह ने कहा कि मुझे आज ही पता चला है. इस बारे में गृहमंत्री को चिट्ठी लिखूंगा और सारी जानकारी हासिल करूंगा. अगर ऐसा कुछ हुआ है तो दोषियों के खिलाफ समय आने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा की बीजेपी सरकार पर हमलावर हुड्डा, बेरोजगारी पर उठाए सवाल, सदन में कसम खाने को लेकर सीएम पर भी कसा तंज

ये भी पढ़ें: रोहतक में कुर्सी को लेकर पूर्व मंत्री से भिड़े कांग्रेस नेता, गुड़ गोबर करने तक की दी धमकी, तीखी बहसबाज़ी का वीडियो वायरल

Last Updated : Dec 20, 2023, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details