हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इनेलो ने बदरुद्दीन के बेटे को नूंह से बनाया उम्मीदवार, जेजेपी से टिकट कटने के बाद इनेलो में हुए थे शामिल

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए इनेलो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो चुकी है. इनेलो ने नूंह विधानसभा सीट से बदरुद्दीन के बेटे नासीर हुसैन को मैदान में उतारा है.

इनेलो ने बदरुद्दीन को नूंह से टिकट दिया

By

Published : Oct 2, 2019, 9:47 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:24 PM IST

नूंह: टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं के सुर बदल रहे हैं. सूबे में ऐसे कई नेता हैं जो विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर दूसरी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं या फिर अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं. ऐसे ही एक नेता बदरुद्दीन भी हैं जिन्होंने जेजेपी से टिकट मिलने की आस थी, लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो उन्होंने ना सिर्फ इनेलो ज्वाइन की बल्की अब इनेलो ने उनके बेटे नासीर हुसैन को पार्टी से टिकट भी दे दिया है.

नूंह से बदरुद्दीन के बेटे को मिला टिकट
बता दें कि बदरुद्दीन जेजेपी के जिला अध्यक्ष थे और उन्हें नूंह विधानसभा सीट से प्रबल दावेजार माना जा रहा था, लेकिन जब जेजेपी से उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने अपने कई समर्थकों के साथ इनेलो ज्वाइन की. मौके को लपकते हुए इनेलो ने भी बदरुद्दीन के बेटे नासीर हुसैन को टिकट देने में ही समझदारी समझी.

ये भी पढ़िए: इनेलो ने जारी की 64 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अभय चौटाला के साथ 3 पूर्व मंत्रियों के नाम

इनेलो उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
बेटे को टिकट मिलने के बाद बदरुद्दीन ने कहा कि वो कई दिनों से ओपी चौटाला के संपर्क में थे. अब वो 4 अक्टूबर को अपने बेटे का नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इनेलो उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. इनेलो ने पहली लिस्ट में 64 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. खास बात ये है कि इन 64 उम्मीदवारों में से 12 महिलाओं को टिकट दिया गया है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details