नूंह:देशभर के वक्फ बोर्डों में से हरियाणा वक्फ बोर्ड का कॉलेज अब धीरे-धीरे यूनिवर्सिटी की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहा है. दस साल पहले शुरू हुए इस कॉलेज में तकरीबन 700 छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. हरियाणा वक्फ बोर्ड का ये इंजीनियरिंग कॉलेज देश का सबसे कम फीस वाला कॉलेज है.
मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज में सूबे के उद्योग मंत्री विपुल गोयल एक कार्यक्रम के दौरान पहुंचे. कॉलेज के लिए विपुल गोयल ने कई तोहफे दिए. कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने डिजिटल लाइब्रेरी और कॉमन रूम के लिए करीब 20 लाख रुपये से अधिक की राशि अपने निजी कोष से देने का एलान किया.
इसके अलावा उन्होंने स्किल विषयों में और उपकरणों के लिए किसी तरह की कमी ना आने देने के लिए वायदा किया. सीईओ वक्फ बोर्ड हरियाणा और आईपीएस हनीफ कुरैशी ने करीब साढ़े चार करोड़ के 100 कन्याओं के लिए छात्रावास की डिमांड उनके सामने रखी.