हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती, नूंह में कांग्रेस नेताओं ने किया याद - इंदिरा गांधी की जयंती

नूंह विधायक और पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद सहित कई नेताओं ने जिला कांग्रेस मुख्यालय पर इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती के मौके पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती

By

Published : Nov 19, 2019, 7:00 PM IST

नूंह: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर पूरा देश उन्होंने याद कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. नूंह में भी कांग्रेस की ओर से पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया.

इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती
नूंह विधायक और पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद सहित कई नेताओं ने जिला कांग्रेस मुख्यालय पर इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती के मौके पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी. आफताब अहमद ने कहा कि इंदिरा गांधी के बलिदान का देश हमेशा ॠणी रहेगा, देश के लिए उन्होंने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी देश को ऊंचाई के शिखर पर ले गई.

नूंह में कांग्रेस नेताओं ने किया इंदिरा गांधी को याद

कांग्रेस नेताओं ने किया याद
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए इंदिरा गांधी ने बड़ी भागीदारी और भूमिका निभाने का काम किया है. पूरे देश को उनपर गर्व है और वो सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. मीडिया से बात करते हुए आफताब अहमद ने कहा कि 30 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ओर से रैली का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा कैबिनेट का बड़ा फैसला, लोगों को मिला शराब के ठेके बंद करने का अधिकार

30 नवंबर को रामलीला मैदान में रैली

इस रैली में बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, बिगड़ती हुई अर्थव्यवस्था, महंगाई और खासतौर पर जिस परिवार ने दो-दो शहादत दी हैं उनकी सुरक्षा वापस लेने का विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details