हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत, इंडियन आइडल विनर सलमान अली हुए शामिल - salman ali ghasera village

देश के जाने-माने सिंगर और इंडियन आइडल विजेता सलमान अली भी गांधीग्राम घासे ड़ा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान में शिरकत की.

सलमान अली ने घासेड़ा गांव में की शिरकत

By

Published : Sep 23, 2019, 9:38 AM IST

नूंहःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू किया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान रविवार को नूंह पहुंचा. इसी कड़ी में देश के जाने-माने सिंगर और इंडियन आइडल विजेता सलमान अली भी गांधीग्राम घासेड़ा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की.

सिंगर सलमान अली की अपील
सिंगर सलमान अली ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांधीग्राम घासेड़ा में सफाई अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि काफी खुशी की बात है कि गांधीग्राम घासेड़ा से इस अभियान को चलाया गया. सलमान ने सभी देशवासियों को इसी तरह से स्वच्छता ही सेवा अभियान अपने-अपने घरों में गांव में शुरू करना चाहिए, जिससे देश स्वच्छ रहे और स्वस्थ रहे.

सलमान अली ने घासेड़ा गांव में की शिरकत

ये भी पढ़ेंः आचार सहिंता लगने के बाद अपने गांव बनियानी पहुंचे सीएम मनोहर लाल

'200 कर्मचारी करते हैं सफाई'
इस अभियान में कैन पैक कंपनी के 200 के करीब कर्मचारी रोजाना घासेड़ा गांव में सफाई अभियान चलाते हैं और गांव से कूड़ा एकत्रित करके उसे डस्टबिन में डालते हैं. कंपनी के मैनेजर ने बताया कि ये गांव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता है, इसीलिए हमने इस गांव से स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की है.

उन्होंने बताया हम रोजाना 200 कर्मचारियों के साथ इस गांव में सफाई अभियान चलाते हैं. ये अभियान देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू किया गया था और देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर इस अभियान का समापन किया जाएगा.

'राष्ट्रपिता का सपना होगा साकार'
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि स्वच्छता ही सेवा है उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हम ये सपना साकार कर रहे हैं. देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना स्वच्छता ही सेवा अब साकार होता नजर आ रहा है. देश के बंटवारे के समय मेवात जिले के घासेड़ा गांव में महात्मा गांधी आए थे. इसी गांव से अब कैन पैक कंपनी द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ेंःटिकट के लिए BSP में चले लाठी-डंडे, सभा किये बिना ही वापस हो गए सतीश मिश्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details