नूंहः रविवार को हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मंत्री चौधरी आफताब पुन्हाना पहुंचे. उन्होंने गांव में दाउद राज मेमोरियल पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया.
नूंह को मिली नए स्कूल की सौगात, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन - स्कूल की सौगात
रविवार को हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मंत्री चौधरी आफताब पुन्हाना पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिना तालीम के आज के युग में तरक्की व सफलता मुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए हमें शिक्षा को अपनाकर आगे बढ़ना होगा ताकि खुशहाली व तरक्की की राह आसान हो सके.
उन्होंने कहा कि इस जगह पर एक स्कूल की आवश्यकता थी और ये स्कूल लोगों के लिए तालीम का अच्छा इदारा साबित होगा. चौधरी आफताब अहमद ने जिस स्कूल का रविवार को उद्घाटन किया वो मौलाना मरहूम मौ. दाउद राज रहपुआ के नाम पर शुरू किया गया है. जिन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी लाहौर से आलिम फाजिल की डिग्री ली है.